जानें नीट यूजी का रिवाइज स्कोरकार्ड कैसे चेक करें, कई पायदान नीचे जा सकती है टॉपर की रैंक
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर चुकी है। रिजल्ट का लिंक exams.nta.ac.in/NEET पर है। एनटीए की इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट अपना एप्लीकेशन नंबर डालकर नया स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट को एप्लीकेशन नंबर के साथ ही अपनी डेट ऑफ बर्थ भी डालनी होगी।
घट जाएंगे उम्मीदवारों के पांच- पांच अंक
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अभ्यर्थियों के पांच-पांच अंक घट जाएंगे। प्रश्न नंबर 19 के दो उत्तरों में से एक उत्तर माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चार लाख 20 हजार अभ्यर्थियों के अंक प्रभावित होंगे। इससे स्टूडेंट की रैंकिंग में भी बदलाव आएगा। कई टॉपर की रैंक कई पायदान नीचे जाने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 44 टॉपर पांच अंक कम होने से 88 पायदान नीचे जा सकते हैं।
अब जल्दी शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया
सूत्र बताते हैं कि नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया एक-दो दिन में शुरू कर दी जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी इसके लिए तैयारी पूरी कर चुकी है। चार राउंड में काउंसलिंग का आयोजन होगा।
काउंसलिंग से बाहर कर दिए जाएंगे फर्जी वाड़े में लिप्त पाए गए उम्मीदवार
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई भी स्टूडेंट किसी भी तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त पाया जाएगा। तो उसे काउंसलिंग से बाहर कर दिया जाएगा। उसकी उम्मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि छात्रों को पहले और दूसरे राउंड में उनके चुने हुई प्राथमिकता के आधार पर सीट बदलने की इजाजत मिलेगी। अगर तीसरे दौर से पहले सीट रद्द की जाती है तो इसका ओवरऑल काउंसलिंग और सीट आवंटन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कहा जा रहा है कि नीट काउंसलिंग का तीसरा राउंड अगस्त के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है। कहा जा रहा है कि अगर तीसरे दौर के बाद उम्मीदवारी रद्द होगी। तो खाली सीटों के बाद के राउंड में स्टूडेंट को सीट का ऑफर किया जा सकता है। नीट के जरिए देश के बड़े-बड़े मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस आदि कोर्स में दाखिला लिया जाता है।