नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको सरकारी बैंक में काम करने की इच्छा है तो यह खबर आपके लिए है. देश की जाने माने सरकारी बैंकों में से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपने विभिन्न शाखाओं में फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और वॉचमैन/गार्डनर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ये पद कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ओफ़िशिअल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती की अधिसूचना जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
13 पदों पर होगी भर्ती, 40 साल के व्यक्ति भी कर सकते हैं अप्लाई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ के RSETI (Rural Self Employment Training Institutes) बलरामपुर, सरगुजा आदि जिलों में फैकल्टी, ऑफिस असिस्टेंट, अटेंडर और चौकीदार/माली के कुल 13 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड होगी और उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू, कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप क्वालिटीज, एटीट्यूड, प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी और डेवलेपमेंट अप्रोच के आधार पर चयनित किया जाएगा.
उम्मीदवारों की उम्र 22 से 40 साल के बीच होनी चाहिए और नियुक्ति की अवधि 1 साल की होगी, जिसे बैंक की संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है. भर्ती के तहत फैकल्टी के लिए 3, ऑफिस असिस्टेंट के लिए 5, अटेंडर के लिए 3 और चौकीदार/माली के लिए 2 पद निर्धारित किए गए हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं.
कितनी होगी सैलरी ?
चुने गए उम्मीदवारों को पद के अनुसार वेतन मिलेगा. फैकल्टी के पद के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को 30,000 रुपए प्रति माह मिलेगा. ऑफिस असिस्टेंट को 20,000 रुपये प्रति माह, अटेंडर को 14,000 रुपये प्रति माह, चौकीदार/माली को 12,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगा .यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड है और चयनित उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, सरगुजा और कोरिया जिलों में तैनात किया जाएगा.
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास कुछ क्वालिफिकेशन होना जरूरी है . इसमें फैकल्टी के पद में भर्ती में हिस्सा लेने के लिए कैंडिडेट्स पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से या किसी संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री किसी भी विषय में होनी चाहिए. साथ ही, कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज, स्थानीय भाषा में अच्छे कम्युनिकेशन स्किल, और अंग्रेजी व हिंदी का ज्ञान होना अनिवार्य है.ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए बीएसडब्ल्यू, बीए, बीकॉम या कंप्यूटर साइंस में डिग्री धारक उम्मीदवारों को अकाउंटिंग की बेसिक नॉलेज के साथ एमएस ऑफिस (वर्ड और एक्सेल), टैली और इंटरनेट में स्किल होनी चाहिए. अटेंडर के पद में भर्ती लेने के लिए उम्मीदवार को मैट्रिक पास होना चाहिए और स्थानीय भाषा पढ़ने व लिखने की क्षमता होनी चाहिए. चौकीदार/माली के पद के लिए 7 वीं कक्षा पास उम्मीदवारों को कृषि या बागवानी में अनुभव की आवश्यकता है.