झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 510 पदों पर निकाली भर्ती, 31 अगस्त तक कर दें आवेदन
जमशेदपुर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्रीय कार्यकर्ता के 510 पदों पर भर्ती निकाली है। इससे जुड़ी जानकारी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इन पदों पर भर्ती में शामिल होने की इच्छुक छात्र-छात्राएं एक अगस्त से 31 अगस्त तक फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए उन्हें झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। 8 सितंबर तक अभ्यर्थी अपने फार्म में की गई गलतियों को सुधार भी सकेंगे।
दसवीं पास छात्र छात्राएं कर सकते हैं आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग इस भर्ती में उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 यानी 18000 से 56900 के बीच में वेतन आवेदन करने वाले युवा की उम्र 1 अगस्त साल 2024 तक अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम 18 वर्ष के आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है।
आवेदकों को देना होगा ₹100 का परीक्षा शुल्क
आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को ₹100 का परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है झारखंड राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुरू ₹50 रखा गया है। इसके अलावा, राज्य के 40% या इससे ज्यादा निश्चितता वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को भी परीक्षा में छूट दी गई है।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा प्रवेश
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती में आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी के आधार पर संपन्न। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। कुल 120 प्रश्नों की परीक्षा 2 घंटे के अंदर पूरी कर ली जाएगी।
जानें किस वर्ग के लिए कितना है आरक्षण
आरक्षित पद-230
अनुसूचित जनजाति -133 अनुसूचित जाति- 44
अत्यंत पिछड़ा वर्ग
अनुसूची 1- 45
पिछड़ा वर्ग अनुसूची 2-7 ईडब्ल्यूएस- 51
कुल- 510 पद