नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने लिया उस बल्लेबाज़ का नाम जिसको बालिंग करना है सबसे मुश्किल। जसप्रीत बुमराह मौजूदा क्रिकेट की दुनिया के टाइकून बॉलर हैं. पिछले तीन फॉर्मेट में जसप्रीत को अपने सर्वश्रेष्ठ और वर्ल्ड फेमस बॉलर के अवतार में देखा गया है. जसप्रीत ने 2024 के वर्ल्ड कप में एक शानदार प्रदर्शन दिखाया. जसप्रीत एक ऐसे बॉलर हैं जिनके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की बोलती बंद हो जाती है. पर क्या ऐसा कोई बल्लेबाज़ है जिनको बोलिंग करते वक़्त जसप्रीत के पसीने छुट जाते हों ?अगर हां, तो कौन है वो बल्लेबाज़ ? एक इंटरव्यू में जसप्रीत से ये सवाल पूछा गया था जहां उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प जवाब दिया . उन्होंने कहा ,, “मैं एक अच्छा जवाब देना चाहता हूं. असल बात यह है कि मैं नहीं चाहता कि कोई मेरे दिमाग पर हावी हो जाए. मैं सभी की इज्जत करता हूं, लेकिन मन ही मन मैं खुद से कहता हूं कि अगर मैं अपना काम अच्छे से करूंगा तो दुनिया में कोई भी नहीं है जो मुझे रोक सके. मैं विरोधी की बजाय खुद को देखता हूं. हर चीज पर मेरा कंट्रोल है और अगर मैं खुद को सबसे अच्छा मौका देता हूं, तो बाकी सभी चीजें अपने आप ठीक हो जाएंगी.” है ना काफी दिलचस्प ! आपको बता दें कि टीम इंडिया 2024 के वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के दौर पर गई थी और दोनों ही जगहों पर जसप्रीत बुमराह नज़र नहीं आए थे. रिपोर्ट्स का कहना है कि इस विश्व कप के बाद जसप्रीत अभी रेस्ट पर हैं. टीम इंडिया का अगला लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज को जीतना है. रिपोर्टर्स की मानी जाए तो इस सीरीज में बुमराह अपने बोलिंग का जलवा दिखाएंगे पर इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है .
जसप्रीत बुमराह ने बताया किस बल्लेबाज़ को बालिंग करना है कठिन, आइए जानें उनका दिलचस्प जवाब
Jasprit Bumrah told which batsman is difficult to bowl to, let's know his interesting answer

Leave a comment