जमशेदपुर जुटेंगे कैरम के धुरंधर, जानिए कहां सीचें जाते हैं कैरम के खिलाड़ी
आरएमएस हाई स्कूल बालीचेला, सोनारी की मेजबानी में गुरुवार से दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल कैरम प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय केडिया ने यह जानकारी दी. मौके पर शैक्षिण प्रधान विजय तुलसियान, सचिव सुशील अग्रवाल और प्राचार्या प्रतिमा सिन्हा, खेल शिक्षक नरेंद्र और श्याम शर्मा मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर भर के 22 सीआइएससीइ स्कूल के कुल 249 खिलाड़ी (161 बालक व 88 बालिका) हिस्सा हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी होंगे. विशिष्ठ अतिथि टाटा खेल विभाग की अन्नया और सीआइएससीइ की जोनल को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिंह होंगी. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर जमशेदपुर की जोनल कैरम टीम का चयन होगा, जो सीआइएससीइ रीजनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 15 बोर्ड लगाये गये हैं. जिला कैरम बोर्ड संघ के सचिव डी गोपी राव के नेतृत्व में 17 निर्णायकों की टीम प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान देगी. शुक्रवार को टूर्नामेंट का समापन होगा.