नई दिल्ली : सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी IRDAI ने असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. बता दें कि इस IRDAI ने इस वैकेंसी का अधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी वेबसाइट irdai.gov.in पर जारी कर दिया है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 अगस्त से 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
Vacancy की पूरी जानकारी
बता दें कि IRDAI बीमा कंपनियों को रेगुलेट करने का काम करती है. IRDAI में अलग-अलग स्ट्रीम में असिस्टेंट मैनेजर के लिए वैकेंसी निकाली गई है. लॉ, फाइनेंस, आईटी, रिसर्च और सामान्य समेत अन्य स्ट्रीम भी इसमें शामिल है.
पदों की संख्या
अनारक्षित श्रेणी के लिए 21 पद, ओबीसी श्रेणी के लिए 12 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद, एससी के लिए 8, एसटी के लिए 4 पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
योग्यता
जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट मैनेजर के इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित फील्ड में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन/मास्टर्स/पीजी की डिग्री होना आवश्यक है.
आयु सीमा
असिस्टेंट मैनेजर के आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 30 साल तक होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छुट दी गई है.
वेतन
बताया जा रहा है कि बेसिक सैलरी के साथ अन्य भत्तों को मिलाकर चयनित अभियार्थियों को 1,46,000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सबसे पहले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. इसमें अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसके साथ ही अन्य वर्गों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.