इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने बैंकों में क्लर्क के 6000 पदों पर निकाली भर्ती
जमशेदपुर: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन आईबीपीएस ने बैंकों में 6000 से अधिक क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन सोमवार 1 जुलाई को जारी कर दिया गया है। आईबीपीएस हर साल इस परीक्षा के जरिए देश के विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क की नियुक्ति करता है
21 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
आईबीपीएस क्लर्क के पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए 1 जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। 21 जुलाई आवेदन करने की लास्ट डेट है।
28 वर्ष से अधिक उम्र के युवा नहीं कर सकते आवेदन
आईबीपीएस ने क्लर्क के इन पदों के लिए उम्र सीमा भी जारी कर दी है। आवेदकों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों की अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई साल 1996 से पहले और एक जुलाई साल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल की छूट दी गई है। जबकि पीएच उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट है।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से 175 रुपए आवेदन शुल्क लिए जाएंगे। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती साल 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां नोटिफिकेशन में मौजूद विवरण पढ़ सकते हैं।
आईबीपीएस क्लर्क के पदों के लिए ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
– इसके बाद क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन फार सीआरपी क्लर्क्स के लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट पर लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर दें।
– जरूरी दस्तावेज सही साइज में अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दें।
– फार्म का फाइनल प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें ।