मुंबई: नेवी ऑफिसर या नेवी में पायलट बनने का सपना देखने वाले युवा अब अपने सपने को साकार कर सकते हैं. शार्ट सर्विस कमीशन (SCC) के तहत इंडियन नेवी ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है . इसमें नेवी ऑफिसर व
पायलट समेत 250 पदों के पर भर्ती होने वाली है. इस भर्ती के लिए 14 सितंबर 2024 से आवेदन लेने का काम शुरू हो जाएगा.आवेदन देने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 है. इच्छुक उमीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इंडियन नेवी में कुल 250 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें नेवी ऑफिसर, पायलट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकली है .
इसके लिए 14 2024 सितंबर से आवेदन शुरू हो जाएगी . आवेदन देने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 है. इस फॉर्म भरने के इच्छुक हर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क है. अगले नोटिफिकेशन में सारी चीजों के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया जाएगा.
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं और 12वीं परीक्षा में उन्हें अंग्रेजी विषय में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. इसमें अलग अलग पद के अनुसार अलग अलग डिग्री मान्य होगी.
आयु सीमा
इस भर्ती में पायलट के पद के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 23 वर्ष होने चाहिए. बाकी के अन्य पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई है . इसकी जानकारी अगले नोटिफिकेशन में दी जाएगी .
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और डिग्री के अनुसार उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा . इसके बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. सिलेक्टेड उम्मीदवारों को पहले 3 सालों तक प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा.
सैलरी
इस भर्ती में सब -लेफ्टिनेंट की सैलरी 56,100 रूपए प्रति माह होगी और अन्य भत्ते का भी लाभ मिलेगा. अन्य पदों के लिए अलग अलग सैलरी तय की गई है . इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले इच्छुक कैंडिडेट्स को इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा . इसके बाद अपना नाम. डिग्री, आईडी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, और अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें. इसके लिए फीस निशुल्क है. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके इस भर्ती के लिए अप्लाई करें .