इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड को चाहिए इंजीनियर, 31 जुलाई तक करें आवेदन
नई दिल्ली : इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफ्को) को ग्रेजुएट इंजीनियर चाहिए। इसके लिए उसने ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। 31 जुलाई के बाद आप आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसलिए फौरन मौके का फायदा उठाएं और इस पद के लिए आवेदन कर दें। आवेदक इफ्को की ऑफिशियल वेबसाइट gea.iffco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
30 वर्ष तक के युवा कर सकते हैं आवेदन
इफ्को में इंजीनियर अप्रेंटिस के पद पर आवेदन के लिए उम्र सीमा भी जारी कर दी गई है। इस पद के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। 30 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक आवेदन नहीं कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच साल की छूट दी गई है। 25 वर्ष तक के अनुसूचिति जाति और अनुसूचित जनजाति के युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं ओबीसी को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। चयन के बाद उम्मीदवारों को इफ्को के अलग अलग प्लांटों में तैनात किया जाएगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता
इफ्को में ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदक को बीई केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड इलेक्ट्रानिक्स में 60 प्रतिशत अंक के साथ बीटेक इंजीनियरिंग कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने साल 2021 के बाद अपनी डिग्री कंप्लीट की है वहीं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फाइनल सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं बशर्ते उनका रिजल्ट अगस्त तक आ जाए।
35 हजार रुपये तक मिलेगा स्टाइपेंड
ग्रेजुएट इंजीनियर अप्रैंटिस के लिए चुने गए उम्मीदवारों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान ग्रेजुएट इंजीनियर को 35 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के तौर पर मिलेंगे। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। तो इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। फटाफट आवेदन कर दें और भर्ती प्रक्रिया शामिल हो जाएं।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार को पहले कंप्यूटर बेस्ड प्री टेस्ट देना होगा। इसमें चयनित उम्मीदवार का ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा। यह परीक्षा अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पटना में आयोजित की जाएगी। आवेदन भरते समय आवेदक को इनमें से दो परीक्षा केंद्र चुनने होंगे। बाद में इफ्को की तरफ से उसे एक परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा। इसी परीक्षा केंद्र पर आवेदक को परीक्षा देनी होगी।
जानें क्या है इफ्को
इफ्को दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारिता संस्था है। इसमें 40 हजार से अधिक सहकारिता सदस्य हैं। इफ्को अपने प्लांट में उर्वरक का उत्पादन करता है। इफ्को संयंत्र गुजरात के कलोल, कांडला, उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला, इलाहाबाद के फूलपुर और ओडिशा के पारादीप में हैं।