जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में आयोजित 11वें डॉ. वर्गिस कुरियन मेमोरियल ऑरेशन में अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि भारत अगले 10 वर्षों में दुनिया की एक तिहाई दूध की जरूरतें पूरी करेगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत दुनिया के 24% दूध की आपूर्ति करता है और 1997 से दूध उत्पादन में नंबर एक पर है. मेहता ने भारत की यंग वर्कफोर्स की ताकत पर भी जोर दिया, जिससे देश को हर क्षेत्र में अव्वल बनने का मौका है.
मेहता ने अमूल के वैश्विक विस्तार की जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका में सफल लॉन्च के बाद अमूल अब यूरोपीय बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अमूल ग्राहकों का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रोटीन युक्त, जैविक और रसायन-मुक्त उत्पादों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
कार्यक्रम में डॉ. कुरियन की बेटी, निर्मला कुरियन ने अपने पिता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अमीर और गरीब के बीच की दूरियों को कम करने में अहम भूमिका निाई थी.