कोलकाता में नीट यूजी की मेरिट लिस्ट में नाम जोड़ने और मेडिकल सीट दिलाने के नाम पर वसूले गए थे ₹12 लाख
जमशेदपुर: नीट यूजी की परीक्षा में पश्चिम बंगाल से भी गड़बड़ी सामने आई है। कोलकाता में नीट यूजी परीक्षा के बाद मेरिट लिस्ट में किसी कैंडिडेट का नाम जोड़ने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने स्टूडेंट के पेरेंट्स से स्टूडेंट का नाम मेरिट लिस्ट में जोड़ने और कॉलेज में मेडिकल सीट दिलाने के लिए ₹12 लाख रुपए तक की रकम वसूली है। पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया है।
पेपर लीक मामले में आठ आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई 2 जुलाई को
नीट पेपर लीक मामले में पटना के एजीजे 5 की अदालत में सुनवाई चल रही है। आरोपियों ने जमानत याचिका डाल दी है। इस जमानत याचिका पर 2 जुलाई को सुनवाई होगी। बिहार में झारखंड के देवघर से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन्हीं में से 8 आरोपियों ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है। जिस पर 2 जुलाई को सुनवाई होने जा रही है।