जमशेदपुर : जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में शानिवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की सभी नगर निकाय, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पनवार ने की. बैठक में अंजना पनवार ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों का आर्थिक, समाजिक और शैक्षणिक पुनर्वास कैसे हो. कैसे इन्हें मुख्य धारा से जोड़ें, इसी को लेकर आज ये बैठक की गई. उन्होंने ये भी कहा कि अधिकारी और कर्मचारी दोनों एक दुसरे के पूरक हैं. अगर अधिकारी खुश रहेगा और उसको समय पर सुविधाएं मिलेंगी तभी आप अपने शहर को क्लीन सिटी, स्मार्ट सिटी और ग्रीन सिटी बना पाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि इन लोगों ने कोविड में अपने घरों से निकलकर काम किया है. हमें इनके लिए अपने मन में संवेदना रखनी चाहिए. बैठक में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पनवार के आलावा, उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, डीडीसी मनीष कुमार समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
क्लीन सिटी बनाना हैं तो सफाई कर्मियों को रखें खुश, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने दिए टिप्स
]If you want to build a clean city, keep the sanitation workers happy, Vice President of National Safai Karamchari Commission gives tips
Leave a comment