जॉब में चाहिए ‘बड़ा पैकेज’, तो फौरन शुरू करें ये काम…
भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या में 65 प्रतिशत युवा हैं। रोजगार हमेशा से युवाओं के लिए एक बड़ा मुद्दा रहा है। एक सर्वे में पता चला है कि देश में कॉलेज से पास होने वाले हर दो में से सिर्फ एक युवा ही रोजगार के लायक है। यानी लगभग 48.75 प्रतिशत युवा रोजगार के योग्य नहीं हैं। ऐसे युवा जिन्हें BA, B.Sc., B.Com की डिग्री होने के बावजूद अच्छी नौकरी नहीं मिल रही। इसके पीछे आखिर क्या कारण है? बता रहे हैं एक्सपर्ट..
एजुकेशन एक्सपर्ट मानव कहते हैं, अब वक्त आ गया है कि यूथ को अपनी प्लेन डिग्री के साथ-साथ स्किल कोर्स पर भी पारंगत हासिल करनी होगी। टीमलीज के एक सर्वे के अनुसार, मौजूदा कर्मचारियों में भी 50 प्रतिशत को डिजिटल स्किल सीखने की जरूरत है, क्योंकि तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण हर कंपनी अब डिजिटल तरीके से काम कर रही है। देश को 2026 तक 3 करोड़ से अधिक डिजिटल स्किल वाले प्रोफेशनल्स की जरूरत होगी।
अगर आप भी रोजगार की तलाश में है,तो ऐसे में आप प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन इन डिजिटल और एडवांस्ड सर्टिफिकेशन इन ग्राफ़िक डिज़ाइन जैसे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स की मदद ले सकते हैं। भविष्य की नौकरियों को ध्यान में रखते हुए एक्सपर्ट्स द्वारा कई तरह के स्किल्ड रिलेटड प्रोग्राम तैयार किए गए हैं। इन कोर्स के जरिए कोई भी युवा ,प्रोफेशनल, छात्र या हाउसवाइफ एडमिशन लेकर घर बैठे ऐसे स्किल्स सिख सकते हैं, जो उसे अच्छी सैलरी वाली डिजिटल नौकरियों के लिए योग्य बना देंगी। तो देर किस बात की अपने डिजिटल स्किल्स को बढ़ाये और शानदार कॅरियर बनाएं।
प्रोफेशनल डिजिटल मार्कर्टिंग प्रोग्राम की खूबी
1. 100% प्लेसमेंट के मौके 2. महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग
3. 100 घंटे की लाइव व रेकॉर्डेड क्लासेज
4. 40+ लर्निंग टूल्स
5. 25+ लाइव प्रोजेक्ट्स एवं केस स्टडीज
6. 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
7. इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास
8. साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
9. एक्सपर्ट द्वारा इंटरव्यू की तैयारी
10. ई-बुक्स,प्रोग्राम नोट्स और मॉक टेस्ट
11. गूगल सर्टिफाइड मेंटर्स द्वारा पढ़ाई
अगर आप ग्रेजुएशन के बाद अपने करियर को लेकर चिंतित हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश में कई ऐसे पॉप्युलर एडटेक कंपनियां हैं, जो युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्स उपलब्ध करवा रहे हैं। इन कोर्स की खासियत यह है कि आप इन्हें घर बैठे भी सीख सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के अलावा कई अन्य कोर्स भी उपलब्ध हैं। जहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में बेहतरीन नौकरियां पाई हैं। अगर आप भी प्राइवेट नौकरी की तलाश में हैं,तो अपने स्किल्ड को पॉलिश करने वाले कोर्सेस पर जरूर ध्यान दें। इस तरह के कोर्स में दाखिला लेने के बाद, न केवल आप प्रोफेशनल बनेंगे बल्कि अपने करियर को एक सही दिशा भी दे पाएंगे।