चार घंटे में अगर 25 किमी पैदल चल सकेंगे तो मिलेगी लाख रुपये के सैलरी वाला सरकारी जॉब
– झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा की अधिसूचना जारी
रांची : जेपीएससी ने झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है. इस अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 29 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकता है. अभ्यर्थियों को जेपीएससी की अधिकृत वेबसाइट www. jpsc.gov.in ऑनलाइन आवेदन करना है.
वन क्षेत्र पदाधिकारी के कुल 170 पदों पर यह बहाली होगी. अधिसूचना के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को PB-II- 9300-34800 (Grade Pay – 4200) (Level-6) की सैलरी दी जाएगी. सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 35 वर्ष अधिकतम जबकि न्यूनतम 21 वर्ष तय की गयी है.
पांच राउंड में उम्मीदवारों का होगा टेस्ट
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य लिखित परीक्षा
3. शारीरिक परीक्षण
4. साक्षात्कार
5. चिकित्सीय परीक्षण
क्या है शैक्षणिक योग्यता
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है. साथ ही उन्हें मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से एक विषय ( जिसमें कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ शास्त्र, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जन्तु विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान के साथ ऑनर्स ) की डिग्री हो. इसके साथ ही सिविल, मैकेनिकल एवं केमिकल में अभियंत्रण की डिग्री मान्य है.
मुख्य टाइमलाइन
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : दिनांक-29.07.2024 से दिनांक-10.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : दिनांक-10.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: दिनांक-11.08.2024 (अपराह्न 05:00 बजे तक)
प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : दिनांक-18.08.2024 (पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 12ः00 बजे तक
पुरुष को चार घंटे में 25 किमी पैदल जबकि महिला को चार घंटे में 14 किमी पैदल चलना होगा
झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा में उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए जो अर्हता दी गयी है, उसके अनुसार महिला उम्मीदवार को चार घंटे में 14 घंटे पैदल चलना होगा. जबकि पुरुष उम्मीदवार को 4 घंटे में 25 किमी पैदल चलना होगा. सामान्य जाति के पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर जबकि महिला की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर तय की गयी है.
150 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा
झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी नियुक्ति परीक्षा में 150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी. जिसमें भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से 20 अंक, भारत एवं विश्व का भूगोल से 20 अंक, भारतीय राज व्यवस्था एवं भारत का संविधान से 20 अंक, भारतीय अर्थव्यवस्था से 20 अंक, झारखंड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति से 30 अंक, राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं पर 20 अंक जबकि सामान्य विज्ञान के 20 अंक होंगे.
मुख्य पेपर होंगे 550 अंक के, लेकिन हिंदी-इंग्लिश होगा क्वालिफाइंग पेपर
इस परीक्षा में मुख्य लिखित परीक्षा यूं तो 550 अंकों की होगी. लेकिन इससे पूर्व उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश की लिखित परीक्षा पास होना पड़ेगा. दोनों ही परीक्षा 50-50 अंकों की होगी. इस परीक्षा में पास मार्क्स आने के बाद ही अभ्यर्थी अन्य परीक्षा में शामिल हो सकेगा. मुख्य लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 100 अंक, वैकल्पिक विषय 1 के 200 अंक जबकि वैकल्पिक विषय 2 के 200 अंकों की परीक्षा होगी. इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार होगा.