जमशेदपुर: लौहनगरी में 13 अक्टूबर को दुर्गापूजा विसर्जन जुलूस निकलेगा। इसे लेकर घटना मुक्त दुर्गापूजा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पिछले साल बिष्टुपुर के बेलीबोधन वाला विसर्जन के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई थी। जांच में पता चला था कि विसर्जन के लिए प्रतिमा लेकर आए ट्रक के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। ऐसी घटना इस साल नहीं घटे इसके लिए जिला प्रशासन की कोशिश है कि विसर्जन जुलूस में शामिल वाहनों के ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। वह दारू पीकर वाहन नहीं चलाएं। यह सुनिश्चित करने का काम पूजा पंडाल समितियों को सौंपा गया है। डीसी ने कहा है कि अगर विसर्जन जुलूस में शामिल वाहन के ड्राइवर शराब पिए हुए पाए गए तो इसके लिए पूजा समितियां जिम्मेदार होंगी।
जिला प्रशासन ने सिदगोड़ा टाउन हाल में सोमवार को केंद्रीय शांति समित की मीटिंग की और पूजा पंडाल समितयों के जिम्मेदारों को कायदे-कानून से आगाह किया। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इस बार सभी ूजा पंडाल समितियों को यह एफीडेविट देना होगा कि उनके पंडाल की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए घाट तक लाने वाले वाहन का ड्राइवर शराब नहीं पिएगा और उसका ड्राइविंग लाइसेंस है। इस बार यह एफीडेविट देना सभी समितियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।
शहर रहेगा जगमग
उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर घाट तक जाने वाले रास्तों को साफ करने और उनकी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है। टाटा स्टील यूआइसीएल से कह दिया गया है कि वह शहर की सड़कों पर बनने वाले गड्ढों को दुरुस्त कर दें। दुर्गापूजा के दौरान शहर जगमग रहेगा। खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने को कहा गया है। यही निर्देश मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर पर्षद को दिए गए हैं।
ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जाएगी। इसके अलावा, सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी पंडाल समितियों से कह दिया गया है कि वह अपने पंडाल में फायर फाइटर यंत्र जरूर लगाएं।
सोशल साइट पर भी रहेगी निगरानी
डीसी अनन्य मित्तल ने कहा है कि प्रशासन दुर्गापूजा के दौरान सोशल साइटों पर भी निगरानी रखेगा। अगर कोई भी सोशल साइट पर अनर्गल पोस्ट करता है या कोई भड़काऊ बात लिखता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फेसबुक, वाट्सऐप आदि पर निगरानी रखेगी। वाट्सऐप के किसी ग्रुप में अगर कोई भड़काऊ बात लिखी जाती है तो उसके एडमिन भी कार्रवाई की जद में आएंगे।