कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें से हाईब्रिड मोड अब खत्म कर दिया गया है। अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। यही नहीं, इसमें से सब्जेक्ट भी कम कर दिए गए हैं। साल 2024 में हुए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में 63 सब्जेक्ट रखे गए थे। इनमें से सब्जेक्ट चुन कर स्टुडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी। अब इन सब्जेक्ट्स की संख्या कम कर दी गई है। अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में 33 सब्जेक्ट बचे हैं। इनमें से किसी भी सब्जेक्ट में परीक्षा दी जाती है। वैसे यह व्यवस्था पहले भी कई यूनिवर्सिटी में लागू थी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अपने यहां प्रवेश के पहले जो टेस्ट लेता था उसमें भी कई सब्जेक्ट में से स्टुडेंट किसी भी सब्जेक्ट की परीक्षा दे सकता था।
एक घंटे का होगा सभी पेपर
कहा जा रहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट में जो बदलाव किए गए हैं वह सभी को समान अवसर दिए जाने के लिए किए गए हैं। अब ऐसा कर दिया गया है कि स्टुडेंट का इंटर यानि 12 वीं की परीक्षा में भले ही कोई भी सब्जेक्ट रहा हो मगर वह कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट में किसी भी सब्जेक्ट में परीक्षा दे सकता है। हर पेपर के लिए एक जैसी टाइमिंग रखी गई है। सभी पेपर हल करने के लिए एक घंटे का समय निर्धारित कर दिया गया है। क्वेश्चन पेपर में मिलने वाली च्वाइस को खत्म कर दिया गया है। यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा से कई सब्जेक्ट हटा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी जिन सब्जेक्ट को कम अटेंप्ट करते थे। उन्हें हटा दिया गया है।
सीयूईटी पीजी का पेपर अब 90 मिनट का
कॉमन यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट में भी तब्दीली की गई है। पहले यह टेस्ट 105 मिनट में पूरा करना होता था। अब इसका समय कम कर दिया गया है। अब इसे 90 मिनट में ही हल करना होगा। इसमें 75 सवाल होंगे। कोई च्वाइस नहीं रखी गई है। हर पेपर 300 नंबर का होगा। पेपर में 157 सब्जेक्ट रखे गए हैं।