संगठन ने पारडीह में आयोजित किया सम्मेलन
जमशेदपुर : अंतरराष्ट्रीय नेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ने मानगो के पारडीह में एक होटल में सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में संस्था की नेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट ऊषा सिंह ने कहा कि उनकी संस्था ने अगली साल की कार्ययोजना तैयार करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया है। इस सम्मेलन में तय हुआ है कि संस्था अगले साल महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा को खत्म करेगी।
घर से सास व ससुर को निकाला तो कार्रवाई
नेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की नेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट ऊषा सिंह ने कहा है कि जहां भी महिलाओं पर घरेलू हिंसा होगी वहां उनकी संस्था काम करेगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अगर उन पर किसी तरह की घरेलू हिंसा होती है। उनका पति अगर उनके साथ मारपीट करता है तो वह अंतरराष्ट्रीय नेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन को जरूर बताएं। एसोसिएशन की महिलाएं उन तक पहुंचेंगी और पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाया जाएगा। इसके अलावा, शहर में अभियान चला कर ओल्ड एज महिला और पुरुष को भी मदद की जाएगी। अगर कोई बहू अपने सास व ससुर को परेशान कर रही है तो सूचना मिलने पर एसोसिएशन बुजुर्गों की मदद करेगी और कार्रवाई कराएगी। अगर कोई अपने मां-बाप को घर से निकालता है। या उन्हें परेशान करता है तो भी एसोसिएशन इस मामले में कार्रवाई करेगी। शहर के भिखारियों को खाना खिलाने का काम भी किया जाएगा। झारखंड मइयां सम्मान योजना लागू है। कई महिलाएं अपना फार्म नहीं भर पा रही हैं। संस्था ऐसी महिलाओं की मदद करेगी और उनका आवेदन भरवाएगी। इस योजना का लाभ महिलाओं को दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।