नीट यूजी पेपर लीक मामले में एनटीए की भूमिका की जांच को बनी हाई लेवल कमेटी
जमशेदपुर: नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को ठोस सबूत मिलने के बाद अब सरकार भी एक्शन में आ गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए की भूमिका की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन कर दिया है। यह हाई लेवल कमेटी इस बात की जांच करेगी कि नीट को लेकर जो भी मामला सामने आया है उसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की कितनी भूमिका है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार जीरो एरर परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जितने भी दोषी पाए जाएंगे सब पर कार्रवाई होगी।
एनटीए के ढांचे और कार्य प्रणाली की भी होगी समीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हाई लेवल कमेटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ढांचे, कार्य प्रणाली, नीट परीक्षा की प्रक्रिया और उसे बेहतर बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए इसकी समीक्षा भी करेगी। उन्होंने कहा कि वह पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में नीट परीक्षा में जो कुछ भी हुआ है इसकी विस्तृत रिपोर्ट पटना पुलिस से मांगी गई है। गौरतलब है कि बिहार में नीट की परीक्षा देने वाले एक छात्र अनुराग यादव ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि परीक्षा से एक रात पहले उसे पेपर लीक करने वालों के घर भेजा गया। जहां उसे नीट का पेपर और सभी सवालों के जवाब रटवाए गए। अगले दिन परीक्षा में जो भी सवाल आए उन्हीं सवालों के जवाब रटाए गए थे।