अहमदाबाद: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज आ गई है। स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने 300 वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार इसके लिए gpsc.gujarat.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी भी जरूरी है। वहीं इस पद के लिए किसी भी तरह के अनुभव की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही बताते चलें कि आवेदन की आखिरी तारीख के मुताबिक उम्र की गणना की जाएगी और आरक्षित वर्गों को ऊपरी ऊम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को लेवल 7 के मुताबिक 39,900-1,26,600/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। स्क्रीनिंग टेस्ट, कॉम्पिटिटिव एग्जाम, मेंस एग्जाम के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। वहीं प्रीलिम्स एग्जाम दिसंबर में हो सकते हैं।