अहमदाबाद: ये खबर उन सभी के लिए है जो रोजाना अपने काम के लिए ट्रेन से आना-जाना करते हैं. रोजाना ट्रेन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए देश ला रही है हर शहर में मेट्रो. आपको बता दें कि ये सेवा वन्दे मेट्रो चालू कर रही है. देश की पहली वन्दे मेट्रो जल्द ही शुरू होने वाली है. रेल मंत्रालय ने इस मेट्रो का किराया और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
रेल मंत्रालय ने कल ही देश की पहली वन्दे मेट्रो का टाइम टेबल, किराया और साथ ही ध्यान रखने वाली बहुत सारी जरूरत की बातें दर्ज कर दी हैं. देश की पहली वन्दे मेट्रो और कहीं नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात से चालू होगी. ये ट्रेन भुज से अहमदाबाद तक चलेगी. ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. आपको बता दें कि ये ट्रेन हर रविवार को भुज से नहीं चलेगी। वहीं अहमदाबाद से शनिवार को इसकी सेवा बंद रहेगी.
देश की पहली वंदे मेट्रो का संचालन गुजरात में भुज से अहमदाबाद के बीच होगा। रास्ते में यह अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती में रुकेगी। वापसी में यह अहमदाबाद से रवाना होकर साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार होते हुए भुज पहुंचेगी।यह ट्रेन भुज से सुबह 05.05 बजे रवाना होकर अहमदाबाद सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 05:30 बजे खुलेगी और रात में 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. वंदे मेट्रो ट्रेन अपनी इस यात्रा में 9 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन का ठहराव हर स्टेशन पर औसतन 2 मिनट का रहेगा. यह ट्रेन 5 घंटे 45 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी. गुजरात में मेट्रो यूजर्स के लिए ये एक अच्छी खबर साबित हुई है. जल्द ही वन्दे मेट्रो हर शहर में चलने लगेंगी. इन सभी छोटी-छोटी तकनीकी वृद्धि से ही तो भारत एक अलग पड़ाव पर जा पहुंचेगा.
गुजरात को मिली देश की पहली मेट्रो, जानें टाइम टेबल, किराया और ध्यान रखने वाली खास बातें
Leave a comment