नई दिल्ली : मच्छरों से बचने के लिए अक्सर हम जहरीले कॉयल, स्प्रे और केमिकल से भरपूर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए. अगर आप मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए सुरक्षित और नेचुरल विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए कुछ प्राकृतिक उपाय हैं जो कारगर साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन नेचुरल रिपेलेंट्स के बारे में, जिनसे मच्छरों को बिना जहरीले केमिकल्स के भी दूर रखा जा सकता है.
नीम का तेल
नीम का तेल एक बेहतरीन प्राकृतिक रिपेलेंट है. मच्छरों को दूर रखने में इसकी तीखी गंध मदद करती है. नीम के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर त्वचा पर लगाने से मच्छर दूर रहते हैं. यह न केवल मच्छरों से बचाव करता है बल्कि त्वचा के लिए भी लाभदायक होता है.
लेमनग्रास ऑयल
लेमनग्रास ऑयल में सिट्रोनेला नामक तत्व होता है, जो मच्छरों को भगाने में बेहद प्रभावी है. आप इसे पानी में मिलाकर घर के कोनों में स्प्रे कर सकते हैं, या अपनी त्वचा पर इसकी कुछ बूंदें लगा सकते हैं. यह आपके आसपास के मच्छरों को दूर रखने का एक सुरक्षित तरीका है.
तुलसी के पौधे
तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होने के साथ-साथ मच्छरों को भी दूर भगाने में मदद करता है. इसके पत्तों से निकलने वाली गंध मच्छरों को घर से दूर रखती है. तुलसी के पौधे को खिड़कियों या आंगन में रखने से मच्छर अंदर नहीं आएंगे.
लहसुन का रस
लहसुन की तीखी गंध मच्छरों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होती. लहसुन का रस निकालकर पानी में मिलाएं और घर के चारों ओर इसका छिड़काव करें. हालांकि, गंध थोड़ी असहज हो सकती है, लेकिन यह मच्छरों को दूर भगाने में अत्यधिक प्रभावी होता है.
पुदीना का तेल
पुदीना की ताजगी भरी गंध मच्छरों के लिए असहनीय होती है. पुदीने के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें या पुदीने के पौधे अपने घर में लगाएं. इससे मच्छर दूर रहेंगे और आपका घर ताजगी से महकेगा.
नारियल और कपूर
कपूर और नारियल का मिश्रण मच्छरों से बचाव के लिए एक पुराना और भरोसेमंद उपाय है. घर में कपूर को जलाकर उसकी धूनी देने से मच्छर भाग जाते हैं. कपूर की खुशबू और धुआं मच्छरों को अंदर आने से रोकता है.
इन प्राकृतिक उपायों से आप मच्छरों को बिना किसी जहरीले कॉयल या स्प्रे के दूर रख सकते हैं. ये तरीके न सिर्फ सेहतमंद हैं बल्कि आपके घर को भी केमिकल्स से मुक्त रखते हैं.