जमशेदपुर : राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत पूर्वी सिंहभूम के पचास किसान नोएडा जा रहे हैं। वह वहां एक्सपोजर विजिट पर जा रहे हैं। डीसी कार्यालय से इन किसानों की बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। बस के जरिए किसान रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड कर सभी किसान नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं। जब डीसी आफिस में बस को हरी झंडी दिखाई जा रही थी तो वहां जिला उद्यान अधिकारी अनिमा लकडा भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया कि किसानों को बागवानी की नई तकनीक से अवगत कराने के लिए सरकार की तरफ से नोएडा भेजा जा रहा है। वहां किसान ग्रेटर नोएडा में इंस्टीट्यूट ऑफ हर्टी कल्चर टेक्नोलॉजी में नई तकनीक से अवगत होंगे। यहां किसानों को टपक सिंचाई विधि, मिट्टी की जांच आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।
किसान सीखेंगे प्रोटेक्टेड फार्मिंग के टिप्स
ग्रेटर नोएडा में यह किसान प्रोटेक्टेड फार्मिंग, हाईटेक एग्रीकल्चर, आदि के बारे में जानेंगे। हाइड्रोलिक कल्टीवेशन के बारे में भी इन्हें बताया जाएगा। सभी ग्यारह प्रखंड के किसानों को इस टीम में रखा गया है। यहां किसानों को पांच दिन तक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बागवानी की लैटेस्ट तकनीक से अवगत होकर यह किसान 18 दिसंबर को जमशेदपुर वापस आ जाएंगे। जिले से किसानों की टीम एक्सपोजर विजिट पर दूसरे राज्यों में जाती रहती है। कुछ दिन पहले ही पूर्वी सिंहभूम से ही किसानों का एक दल नोएडा और हिमाचल प्रदेश के लिए गया है।