नई दिल्ली : आजकल बहुत लोग अपने त्वचा को लेकर चिंतित रहते हैं. इसके साथ ही त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए बाजार से कई तरह के प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं. क्योंकि त्वचा का देखभाल करना बहुत ही जरुरी है. अगर ठीक तरह से त्वचा की देखभाल न की जाए तो स्पॉट्स और एक्ने-पिंपल्स की समस्या हो सकती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादा स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने की जिन लोगों को आदत नहीं है, उनके लिए स्किन मिस्ट एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसके साथ ही इससे स्किन भी हाइड्रेट रहती है.
स्किन केयर एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी फेशियल मिस्ट जरूरी है. इसके साथ ही ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. वहीं फेशियल मिस्ट का रोजाना इस्तेमाल करके त्वचा को ग्लोइंग बनाया जा सकता हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है फेशियल मिस्ट
स्किन एक्सपर्ट की का कहना है कि फेस मिस्ट एक तरह का स्प्रे होता है. इसे हर्ब्स, विटामिन और अलग-अलग नैचुरल चीजों से बनाया जाता है. इसके साथ ही यह ड्राई, ऑयली और हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद होता है. वहीं बाजार में कई तरह के फेस मिस्ट मिलते हैं. इसके साथ ही आप इसे गुलाब जल से भी बना सकते हैं. वहीं इसके कई फायदे भी है.
हाईड्रेट रहेगी स्किन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए फेशियल मिस्ट को जाना जाता है. इसके साथ ही ये स्किन क्रीम ऑयल के मुकाबले हल्की होती है. ड्राई स्किन के लिए फेशियल मिस्ट काफी फायदेमंद होता है. वही दिन में दो बार इसका इस्तेमाल करना ठीक है.
त्वचा को हेल्दी रखने में कारगर
एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा के लिए गुलाब और एलोवेरा से बने फेस मिस्ट बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इसके साथ ही यह प्रदुषण से त्वचा की रक्षा करते हैं. वहीं लालिमा, जलन और सूजन को कम करने में भी यह कारगर साबित होता है.
एंटी एजिंग गुण
त्वचा को जवान रखने के लिए फेशियल मिस्ट का नियमित इस्तेमाल करना चाहिए. इसके साथ ही खासतौर पर कई मिस्ट्स त्वचा के छिद्रों को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने के लिए बनाए जाते हैं. बॉडी मिस्ट का इस्तेमाल रिंकल्स और फाइन लाइन्स से जुड़ी समस्या होने पर किया जा सकता है.