शिक्षा परियोजना निदेशक के बिगड़े बोल
कहा – जब कोई दिख गया हवाई चप्पल में तो उसी चप्पल से मारेंगे
– शिक्षक संघ ने जताया विरोध, कहा शनिवार को बगैर चप्पल खाली पांव आएंगे स्कूल
झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन ने शिक्षकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में वे सरकारी स्कूल के शिक्षकों को ड्रेस कोड में आने की हिदायत दे रहे थे. इसी बीच किसी शिक्षक ने उनकी वीडियो बना ली. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कह दिया कि अगर स्कूल में कोई शिक्षक हवाई चप्पल पहन कर आते हैं तो उन्हें उसी चप्पल से पीटा जाएगा. हालांकि, यह वीडियो सही है या गलत इसकी सत्यता की जांच फिलहाल नहीं की गयी है ना ही पढ़ेगा इंडिया उसकी पुष्टि करता है. लेकिन डायरेक्टर आदित्य रंजन के इस शब्दावली से झारखंड के सभी शिक्षकों में आक्रोश है.
शिक्षकों ने आइएएस आदित्य रंजन के बिगड़े बोल के खिलाफ शुक्रवार को स्कूलों में खाली पैर आकर प्रदर्शन किया. पूरे राज्य के शिक्षक मर्माहत हैं. शिक्षक संघ ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से डायरेक्टर आदित्य रंजन पर कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कहा कि शनिवार को भी वे सभी बगैर चप्पल के स्कूल आएंगे. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय शिक्षक नेता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष – शिब शंकर पोलाई, जिला महासचिव सरोज कुमार लेंका ने जिले के सभी शिक्षकों से खाली पांव स्कूल आने का निर्देश दिया है.