नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपने सर्वे में बताया है कि सिर्फ 5 राज्यों के छात्र ही सबसे ज्यादा साइंस पढ़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मणिपुर, तमिलनाडु और तेलंगाना के छात्र सबसे जयादा साइंस पढ़ रहे हैं. सर्वे में बताया गया है कि इन राज्यों में 62 से 78 प्रतिशत तक छात्र सिर्फ साइंस पढ़ रहे हैं. वहीं बंगाल और पंजाब में सबसे कम छात्र साइंस लेते हैं. बताया जा रहा है कि बंगाल में 14.6 प्रतिशत और पंजाब में 16.4 प्रतिशत छात्र ही साइंस स्ट्रीम लेते हैं. इसके साथ ही पूरे देश में केवल 3 प्रतिशत छात्र ही वोकेशनल कोर्स की तरफ अपना रुख करते हैं. ये भी बताया जा रहा है कि देश भर के सभी बोर्ड्स के विश्लेषण में शिक्षा मंत्रालय ने पाया कि हायर सेकेंडरी में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के बीच संतुलन बिलकुल भी ठीक नहीं है.
साल 2023 में 10वीं और 12वीं में कितने छात्र हुए पास
बताया जा रहा है कि देश भर में साल 2023 में 85.8 फीसदी छात्रों ने हिंदी माध्यम से 10वीं पास की. वहीं 84.2 फीसदी छात्रों ने अंग्रेजी माध्यम से 10वीं पास की. इसके साथ ही सभी बोर्ड्स और सभी माध्यमों से 84.9 फीसदी छात्रों ने 10वीं की परीक्षा पास की. वहीं हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से 84.9 फीसदी और 80.5 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की.
2023 में 10वीं और 12वीं में 65 लाख छात्र हुए फेल
65 लाख छात्र 10वीं और 12वीं में साल 2023 में फेल हुए हैं. फेल होने वाले छात्रों में राज्य बोर्ड के छात्रों की संख्या केंद्रीय बोर्ड की तुलना में अधिक थी. बताया जा रहा है कि 10वीं में 16 प्रतिशत से अधिक छात्र राज्य बोर्डों से फेल हुए. वहीं केंद्रीय बोर्ड में 6 फीसदी छात्र ही फेल हुए. इसके साथ ही 12वीं में राज्य बोर्ड से 18 प्रतिशत छात्र फेल हुए. जबकि, केंद्रीय बोर्ड में फेल होने वाले छात्रों का आकड़ा 12 फीसदी रहा. वहीं अगर परीक्षा की समयावधि की बात की जाए तो बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 8 दिन और 12वीं की परीक्षा 10 दिनों में सम्पन्न हो जाती है. इसके साथ ही अगर केंद्रीय बोर्ड की बात की जाए तो उसे इन परीक्षाओं में क्रमशः 34 और 49 दिन का समय लगता है.
सबसे ज्यादा साइंस पढ़ने वाले छात्र आंध्र प्रदेश में
बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा साइंस पढ़ने वाले छात्र आंध्र प्रदेश में हैं. कुल 78 प्रतिशत छात्र आंध्र में साइंस पढ़ने वाले हैं. वहीं मणिपुर में 68.4 फीसदी, तमिलनाडु में 65.9 फीसदी, तेलंगाना में 65.1 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 62 फीसदी छात्र साइंस पढ़ने वाले हैं.
नॉर्थ-ईस्ट के छात्र सबसे ज्यादा पढ़ रहे आर्ट्स
नॉर्थ-ईस्ट के छात्र सबसे ज्यादा आर्ट्स पढ़ रहे हैं. त्रिपुरा में 84.6 फीसदी, गुजरात में 82.8 फीसदी, मेघालय में 81.1 फीसदी, बंगाल में 78.4 फीसदी और असम में 76.7 फीसदी छात्र आर्ट्स पढ़ने वाले हैं.