AI व साइबर सिक्योरिटी समेत कई प्रोग्राम में डीटीयू ने शुरू की पढ़ाई, जानें कैसे होगा एडमिशन
नई दिल्ली : दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) ने कई नए प्रोग्राम में स्टडी शुरू करने का फैसला लिया है। इनमें आर्टी फीशियल इंटेलीजेंस (एआइ), ब्लॉक चेन, डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, डिजएस्टर मैनेजमेंट, क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी आदि प्रोग्राम शामिल हैं। ये सभी अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम होंगे। इन प्रोग्राम की प्रवेश प्रक्रिया को काफी आसान बनाया गया है। ये प्रोग्राम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही शुरू कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, डीटीयू ने एमटेक बाई रिसर्च नामक नया प्रोग्राम भी शुरू कर दिया है। ये सभी प्रोग्राम देश की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देखते हुए शुरू किए गए हैं।
रिसर्च को बढ़ावा देगा एमटेक बाई रिसर्च
डीटीयू ने पांच वर्षीय बीएससी व एमएससी प्रोग्राम भी शुरू किया है। यह प्रोग्राम फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी और इकोनॉमिक्स में शुरू किए गए हैं। एमटेक बाइ रिसर्च प्रोग्राम रिसर्च की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। यह रेगुलर एमटेक प्रोग्राम की तरह नहीं होगा। इस प्रोग्राम को रिसर्च बेस्ड बनाया गया है और इस तरह से इसे डिजाइन किया गया है ताकि स्टुडेंट्स को रिसर्च की फील्ड में आगे बढ़ाया जा सके। इस कोर्स में एक तिहाई कोर्स वर्क रखा गया है जबकि, स्टडी का दो तिहाई हिस्सा रिसर्च वर्क रहेगा। एमटेक रिसर्च में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के जरिए एडमिशन होगा।
स्टुडेंट्स को पीएचडी करने में होगी आसानी
एमटेक रिसर्च प्रोग्राम करने के बाद स्टुडेंट्स आसानी से पीएचडी कर सकेंगे। क्योंकि वह तब तक रिसर्च करने में माहिर हो चुके होंगे। या वह यह समझ जाएंगे कि वह पीएचडी करने की क्षमता रखते हैं या नहीं। एमटेक रिसर्च का प्रोग्राम कर लेने के बाद स्टुडेंट्स कंसल्टेंसीज या रिसर्च आर्गनाइजेशन में जॉब पा सकते हैं। ये नए कोर्स नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को देखते हुए तैयार किए गए हैं। इन नए कोर्स को पढ़ाने के लिए डीटीयू अलग से प्रोफेसर नहीं रखेगा। डीटीयू के अधिकारियों का कहना है कि जो प्रोफेसर वर्तमान में हैं। वही, इन प्रोग्राम में भी स्टुडेंट को स्टडी कराएंगे। डीटीयू के अधिकारियों ने बताया कि अगर उन्हें इस कोर्स के लिए अलग से प्रोफेसर की जरूरत पड़ेगी तो वह इसका बंदोबस्त कर लेंगे।
हाल ही में खुले हैं पांच रिसर्च सेंटर
डीटीयू का फोकस रिसर्च पर है। इसीलिए वह रिसर्च के क्षेत्र में लगातार सेंटर और कोर्स शुरू कर रहा है। हाल ही में देश में पांच एक्सेलेंस एंड रिसर्च सेंटर खोले हैं। इनके नाम हैं, सेंटर आफ एक्सीलेंस इन एनर्जी ट्रांजिशन, सेंटर ऑफ एग्जीक्यूटिव एजुकेशन, सेंटर आफ एक्सीलेंस फार ड्रोन टेक्नोलॉजी, सेंटर आफ एक्सीलेंस डिजऐस्टर इन रिस्क रिडक्शन और सेंटर फार कम्यूनिटी डेवलपमेंट एंड रिसर्च।
मध्य पूर्व के देशों में भी खुलेगी डीटीयू की शाखा
डीटीयू मध्य पूर्व के देशों सऊदी अरब, कतर, कुवैत आदि में भी अपनी ब्रांच खोलने पर मंथन कर रहा है। यह प्लान अभी प्राइमरी स्टेज पर है। डीटीयू के अधिकारियों का कहना है कि यहां से पढ़े कई स्टुडेंट मिडिल ईस्ट में जॉब कर रहे हैं। उनका कहना है कि डीटीयू मध्य पूर्व के देशों में भी अपनी ब्रांच खोले। यह छात्र इस काम में डीटीयू की मदद करने को तैयार हैं। डीटीयू ने मध्य पूर्व के किसी देश में अपनी ब्रांच खोलने की कवायद शुरू कर दी है। अभी यह तय नहीं किया गया है कि यह ब्रांच किस देश में खोली जाएगी। डीटीयू लैब और सेंटर खोलने में इंडस्ट्री की मदद लेगी। इस संबंध में विभिन्न कंपनियों से बात की जाएगी। सैमसंग डीटीयू का इंडस्ट्री पार्टनर है।