नई दिल्ली: सड़क पर हर कोई चलता है चाहे वह इंसान हो या पशु. रोजाना कई लोग दुर्भाग्यवश सड़क दुर्घटना का शिकार भी होते हैं. इंसान की मदद के लिए तो मानवता जीवित है. इंसान इंसान की मदद कर देते हैं. या इंसान खुद अस्पताल या क्लीनिक जा सकता है. वह अपना इलाज करवा सकता है. लेकिन बेजुबान पशु जो सड़क दुर्घटना में घायल होते हैं. उनका इलाज तभी होगा जब हम उनकी मदद करेंगे। हमारे आस पास तो कुछ ऐसे भी लोग रहते हैं जो पशु की मदद करने के बजाए उन पर क्रूरता से पेश आते हैं, उन्हें मारते हैं. उनकी मदद के लिए बहुत कम लोग ही आगे आते हैं. वह तो खुद अस्पताल या कही शिकायत करने नहीं जा सकते हैं. इसकी जिम्मेदारी हमे ही उठानी पड़ेगी. कोई मदद करना चाहता है, लेकिन कैसे करें उसे यह नहीं पता. ऐसे में यह बेजुबान पशु तड़पते रहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप किसी चोटिल, घायल पशु की मदद कर सकते हैं.
शिकायत दर्ज करवाएं
किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर आप घटना की शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पशु क्रूरता अधिनियम, 1960 के तहत कार्रवाई करना पुलिस की जिम्मेदारी है.
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
अगर आप कहीं भी देख रहे हैं कि किसी पशु के साथ क्रूरता हो रही है. इसकी शिकायत करने के लिए पशु कल्याण बोर्ड (PWBI) के हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल करके शिकायत कर सकते है.
सबूत जरूर साथ रखें
अगर आप घटना का विडियो या फोटो ले लेते हैं तो यह बहुत ही अच्छा होगा. इससे आपकी शिकायत को मजबूती मिलेगी और कार्रवाई भी आसान तरीके से होगी.
आपके गाड़ी से पशु टकरा जाए
अगर आप सड़क मार्ग से कहीं जा रहे हैं और आपकी गाड़ी से कोई पशु टकरा जाए और उसे चोट लग जाती है तो आप वहां से भागें नहीं. आपका भागना गैरकानूनी है और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है. आप उस समय सबसे पहले अपनी गाड़ी को सुरक्षित जगह पर रोकें. फिर देखें कि पशु की हालात कैसी है, वह कितना घायल है उसे कितनी चोट लगी है. अगर पशु को हटाना संभव हो तो उसे किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाएं. घायल पशु उस समय डरा और दर्द में हो सकता है. इसके लिए सावधानी बरतें. आप अपने नजदीकी वेटनरी अस्पताल या क्लिनिक से संपर्क करें. पशु कल्याण बोर्ड (PWBI) से आप उनके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के सहायता मांग सकते हैं. या पशु बहुत गंभीर रूप से घायल हो जाता है या उसकी मौत हो जाती है . ऐसे में इसकी सूचना पुलिस को देना जरूरी है.
रास्ते में किसी जख्मी पशु मिलने पर क्या करें
अगर आपको रस्ते में सड़क पर कोई पशु घायल मिलता है. उस वक़्त सबसे पहले उसका आकलन करें. वह चलने की स्थिति में है या नहीं है. अगर पशु की स्थिति बहुत गंभीर है तो उसे चिकित्सक के पास ले जाएं. अगर आप उसे खुद नहीं ले पा रहे हैं तो आप पशु एम्बुलेंस को बुला कर उसे चिकित्सक पास ले जाएं. पशु कल्याण संगठन यहां आपकी मदद कर सकता है. पशु को चिकित्सक के पास पहुंचने के पहले आप उसके खून बहना को रोकने के लिए चोट पर पट्टी बांध सकते हैं। या उसे सुरक्षित स्थान पर ले जा सकते हैं. अगर पशु की हालात स्थिर है तब उसे पानी पिलाएं या उसे कुछ खाना खिला दें.