न्यूजर्सी: अमेरिका में ध्रुवी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का खिताब जीत लिया है। उन्होंने यह खिताब शुक्रवार को जीता। इसका आयोजन अमेरिका के न्यूजर्सी में हुआ था। ध्रुवी पटेल के मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2024 का खिताब जीतने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। सुरीनाम की लिसा अब्दुल हक मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 की रनर अप रहीं। जबकि, नीदरलैंड की मालविका शर्मा दूसरी रनर अप रहीं। इस साल की यह 31वीं सौंदर्य प्रतियोगिता थी। इसका नेतृत्व भारतीय अमेरिकी नीलम और धर्मात्मा शरण ने किया। इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन न्यूयार्क की इंडिया फेस्टिवल कमेटी करती है। टीन कैटेगरी में नीदरलैंड की श्रेया सिंह को पहली और सुरीनाम की श्रद्धा टेडजो को दूसरी रनर अप घोषित किया गया है। टीन कैटेगरी में ग्वाडेलोप की सिएरा सुरेट को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड खिताब मिला है। मिसेज कैटेगरी में त्रिनिदाद और टोबैगो की सुआन मौटेट विजेता बनीं। वहीं स्नेहा नांबियार पहली और यूनाइटेड किंगडम की पवन दीप कौर दूसरी रनर अप बनी हैं। ध्रुवी पटेल ने इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री बनना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने इच्छा जताई है कि वह यूनिसेफ की राजदूत भी बनना चाहती हैं। ध्रुवी ने न्यू जर्सी में अपने खिताब का ताज पहनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड जीतना एक अविश्वसनीय सम्मान है। यह उनकी विरासत मूल्य और वैश्विक स्तर पर दूसरों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करता है। ध्रुवी पटेल ने अमेरिका से कंप्यूटर इनफार्मेशन सिस्टम के क्षेत्र में स्टडी की है।