नई दिल्ली: यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) 2024 के परिणाम और कट ऑफ के जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा के परिणाम और कट ऑफ जल्द ही यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे.
न्यूनतम योग्यता अंक कितना है ?
UGC नेट के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की परीक्षा में उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना होता है तभी वह परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के पात्र बन सकते हैं. UGC NET 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. वहीं OBC/SC/ST/PwD वार्ड के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा.
कट ऑफ कैसे तय होती है ?
हर साल इस परीक्षा के कट ऑफ़ तय करने के लिए कुछ क्राइटेरिया अपनाए जाते हैं. इसमें UGC NET में पास होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या दोनों परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या के छह प्रतिशत के बराबर होनी चाहिए. फिर विभिन्न श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को भारत सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार कुल स्लॉट आवंटित किए जाते हैं.
असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता के लिए विचार किए जाने के लिए, जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों ही पेपर में कुल 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग-गैर-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल)/विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी)/अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के उम्मीदवारों को दोनों पेपरों में कुल मिलाकर 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है.
कट ऑफ मार्क्स पीडीएफ कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले UGC NET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट –ugcnet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज में UGC NET 2024 कट ऑफ़ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने स्क्रीन में UGC NET 2024 कट ऑफ़ दिखेगा. फिर आप उसके पीडीएफ को डाउनलोड कर ले. भविष्य के लिए उसका पीडीएफ का प्रिंट आउट निकाल के अपने पास रखें .