कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) कि जल्द जारी की जाएगी आंसर की
जमशेदपुर: कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की प्रोविजनल आंसर की जल्द जारी की जाएगी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कवायद शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने 15 मई से लेकर 29 मई 2024 की परीक्षा दी है वह आंसर की जारी होने के बाद रिजल्ट्स exams.nta.ac.in पर देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 जून को कहा था कि आंसर की संभवतः अगले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। बाद में कहा गया कि एजेंसी आंसर की जारी करने में काम से कम 10 दिन लगेंगे। जबकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की एक इनफॉरमेशन बुलेटिन से पता चला था की CUET-UG 2024 के फाइनल रिजल्ट्स शायद अभी नहीं आ सकेंगे। फिर इसके बाद इसके फाइनल रिजल्ट्स की घोषणा अब तक नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल 29 जून को इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई थी। लेकिन, अभ्यर्थियों की शिकायत थी कि जो भी आंसर की जारी की गई थी। उसमें बहुत गलतियां थीं। इसके बाद CUET-UG 2023 की आंसर की बाद में 3 जुलाई को दोबारा जारी की थी।