नीट-यूजी के बाद अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट सीयूईटी पर भी संकट के बादल हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए फिर धांधली के बवंडर में फंस गई है। एनटीए ने जो आंसर की जारी की है, उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हैं। कहा जा रहा है कि सीयूईटी की आंसर की में 80 फीसद गड़बड़ी है। एक छात्र बिशाल भौमिक का कहना है कि आंसर की में गड़बड़ी की वजह से उसे महज 26 अंक मिलेंगे। जबकि, उसे 122 अंक मिलने चाहिए थे। इस छात्र का कहना है कि उसके जो 17 सवाल आंसर की गलत बता रही है वह सही है। आंसर की ही गलत है। इसी तरह अन्य कई छात्रों ने आंसर की में गड़बड़ी की शिकायत की है।
छात्रों को देनी होगी लंबी रकम
सीयूईटी की आंसर की में गलतियां होने की शिकायत का अंबार लग गया है। छात्रों का कहना है कि एनटीए ने एक सवाल पर चैलेंज करने के एवज 200 रुपये फीस रखी है। छात्रों का कहना है कि वह सभी गलतियों के लिए चैलेंज कर शिकायत तो दर्ज करा देंगे। मगर, इसके लिए उन्हें लंबी रकम का भुगतान करना पड़ेगा जो उचित नहीं है। यह रकम नान रिफंडेबल है, यानि यह रुपये शिकायत सही पाए जाने पर भी वापस नहीं होंगे। यानि आंसर की के जरिए भी एनटीए पैसे कमा रही है। अधिक शिकायतों की वहह से एनटीए फिर दबाव में है। एनटीए ने आंसर की जारी करते हुए ही कहा था कि अगर इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई तो परीक्षा रद की जा सकती है।
15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच हो सकता है रिएग्जाम
एनटीए का कहना है कि बुधवार की शाम तक सीयूईटी की आंसर की से संबंधित शिकायतें आएंगी। इसके बाद इनकी जांच की जाएगी। इसके पहले एग्जाम को लेकर भी काफी शिकायतें आई थीं। एनटीए का कहना है कि जांच में शिकायतें सही और गंभीर प्रकृति की पाई जाने के बाद रिएग्जाम का निर्णय लिया जाएगा। यह रिएग्जाम 15 जुलाई से 19 जुलाई तक हो सकता है।
CUET UG 2024 परिणाम घोषित करने की तारीख अभी तक नहीं तय
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा – ग्रेजुएट (CUET UG) 2024 के परिणाम की घोषणा करने की तारीख अभी तक निर्धारित नहीं की है। NTA द्वारा इस परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक हाईब्रिड मोड में किया गया था। उसके बाद, 7 जुलाई को पूछे गए प्रश्नों के लिए आंसर-की जारी की गई थी, जिसके उत्तरों की आपत्तियों की समीक्षा 9 जुलाई तक चली थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि परिणाम की घोषणा 30 जून को होनी थी, लेकिन आंसर-की जारी में हुई देरी के कारण इसमें विलंब हो गया है। अब अभ्यर्थियों को नतीजों की घोषणा के लिए और इंतजार करना होगा।
वेबसाइट पर जारी होगा नतीजा
CUET UG 2024 के परिणाम घोषित होने के बाद, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। उन्हें अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने के बाद परिणाम और स्कोर कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इस वर्ष CUET UG में लाखों छात्र-छात्राएं भाग लेकर राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, राज्यविशेष विश्वविद्यालयों, निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। अब उन्हें और इंतजार करना होगा जब तक कि NTA द्वारा परिणाम की घोषणा न हो जाए।