इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कामन इंट्रेस टेस्ट की काउंसलिंग अब 6 जुलाई से
हैदराबाद : इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कामन इंट्रेस टेस्ट (टीएस ईएएमसीईटी) 2024 की काउंसलिंग अब छह जुलाई से होगी। पहले ये काउंसलिंग 23 जून से शुरू होनी थी। लेकिन, तेलंगाना काउंसिल आफ हायर एजुकेशन ने काउंसलिंग की डेट बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन चार जुलाई से कराना होगा। जो उम्मीदवार टेस्ट में सफल हुए हैं और काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन तेलंगाना काउंसिल आफ हायर एजुकेशन की वेबसाइट पर करा सकते हैं। ये वेबसाइट है। काउंसलिंग का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार फेज वन की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 12 जुलाई को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवार अपना आवेदन भर सकते हैं। आवेदन के लिए भुगतान कर सकते हैं। यही नहीं, उम्मीदवार अपने दस्तावेजों की जांच के लिए स्लाट भी बुक कर सकते हैं। उनके बुक किए गए स्लाट के समय पर ही उनके दस्तावेज की जांच की जाएगी। सर्टिफिकेट की जांच 6 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगी। उम्मीदवार फेज वन की काउंसलिंग के लिए अपना आप्श्न भी फ्रीज कर सकते हैं।
कब क्या होगा
चार से 12 जुलाई – आनलाइन रजिस्ट्रेशन, फी पेमेंट व दस्तावेज की जांच के लिए स्लाट बुकिंग
छह से 13 जुलाई- सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन
आठ से 15 जुलाई- एक्सरसाइज फार वेब आप्शन