झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी.
इस लेकर राज्य के सभी जिले में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 12वीं बोर्ड के कंपार्टमेंटल व इम्प्रूवमेंट बोर्ड परीक्षा 9 जुलाई से दो पालियों में शुरू होगी. यह परीक्षा 16 जुलाई तक चलेगी. पहली पाली सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक संचालित होगी. वहीं मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा भी 9 जुलाई से शुरू होगी. यह परीक्षा 13 जुलाई तक दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 2 जुलाई से जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. स्कूल-कॉलेज अपने स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. रोल शीट व परीक्षा से संबंधित अन्य प्रपत्रों का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से छह जुलाई से होगा.
हर जिले से करीब 2000 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जैक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के कमोबेश सभी जिले में करीब 2000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए साकची स्थित विवेकानंद हाई स्कूल जबकि इंटर के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा, राजस्थान विद्या मंदिर साकची व साकची हाई स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस बार कंपार्टमेंटल परीक्षा के प्रश्न पत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा होगी. कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द निकल सके, इसके जैक की ओर से खास तौर पर तैयारियां की गयी है.