जमशेदपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने रविवार को जून 2024 के लिए आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपना रोल नंबर और 17 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. आईसीएसआई ने सुबह 11 बजे सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं, जिसमें टॉपर्स की लिस्ट भी शामिल है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (ओल्ड सिलेबस) परीक्षा में मनीष ने टॉप किया है, जबकि अनुषा प्रवीण बंसल दूसरे और शाह परितोष ज्योति तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (न्यू सिलेबस) परीक्षा में भूमि विनोद मेहता ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि मानसा अय्यर दूसरे और मेहल तुषार शाह तीसरे स्थान पर हैं. आईसीएसआई सीएस परीक्षा 2 जून को शुरू हुई थी और 10 जून को खत्म हुई थी. इस परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया गया था. सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में 40 फीसदी और कुल मिलाकर 50 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं.
यूट्यूब के सहयोग से किया तैयारी, हिम्मत नहीं हारी : तान्या
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ( आइसीएसआइ ) ने कंपनी सेक्रेट्रीज ( सीएस ) की प्रोफेशनल प्रोग्राम की में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा तान्या मातालिया को सफलता हासिल हुई है. वह काशीडीह लाइन नंबर पांच में रहती है. इस सफलता से उसके पिता धर्मेंद्र मतालिया, माता दिव्या मतालिया समेत परिवार व पास-पड़ोस के सभी लोग काफी उत्साहित हैं. तान्या के पिता धर्मेंद्र मतालिया का साकची बाजार में किचन के सामग्रियों की दुकान है जबकि मां गृहिणी हैं. तान्या ने बारहवीं तक की पढ़ाई नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल से किया. पुणे से बीकॉम किया. फाउंडेशन लेवल को आसानी से पास करने के बाद तीन अटेंप्ट के बाद एग्जीक्यूटिव लेवल पास किया. हालांकि, इसी बीच में उन्होंने एलएलबी में भी एडमिशन ले लिया. लेकिन, हिम्मत नहीं हारी. प्रोफेशनल लेवल की तैयारी के साथ ही एलएलबी की पढ़ाई साथ-साथ होती रही. जून 2023 में प्रोफेशनल लेवल की परीक्षा में हिस्सा लेने के बाद उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली. इसके बाद तैयारी के मेथड में बदलाव किया. यूट्यूब से भी पढ़ाई में मदद लिया. 12 से 14 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई शुरू की. जिसके बाद दिसंबर 2023 में ग्रुप 3 की परीक्षा में सफलता मिलने के बाद जून 2024 में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की परीक्षा में हिस्सा लिया और रविवार को जारी रिजल्ट में उन्हें अंतिम रूप से सफलता हासिल हुई.