मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को 1500 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा। नियुक्ति पत्र मिला तो सभी के चेहरे खुशी से दमक उठे। स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण समारोह प्रभात तारा मैदान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने टीचर्स से कहा कि उनके ऊपर बच्चों के फ्यूचर निर्माण की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी शिक्षक निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों को पूरा करते हुए राज्य के विकास में योगदान देंगे।
निजी कंपनियों में दिलाई 60000 से अधिक नौकरी
सीएम ने नौजवानों को अपने पैरों पर खड़ा करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब वह युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं। वह अब तक हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी बांट चुके हैं। यह सिलसिला जारी रहेगा। निजी क्ष कंपनियों में 60 हज़ार से अधिक युवाओं को जॉब दिलाया है। उन्होंने कहा कि जो युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक मदद दी जा रही है।
आज हुई कल नियुक्तियां
कुल पीजीटी शिक्षक- 1481
कॉमर्स- 240 शिक्षक
हिस्ट्री -200 शिक्षक
हिंदी -188 शिक्षक
गणित -286 शिक्षक
संस्कृत -111 शिक्षक
अंग्रेजी -267 शिक्षक
अर्थशास्त्र -189 शिक्षक
सीएम ने इन शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र
बोकारो के चिंता शरण -हिंदी
चतरा के रोहित कुमार कुशवाहा -गणित
देवघर की स्वीटी कुमारी -हिंदी
धनबाद के राहुल कुमार -हिस्ट्री
दुमका की मेरी पूनम किस्कू- हिंदी
पश्चिमी सिंहभूम के सतीश कुमार तिर्की- मैथ
नियुक्ति के साल 2023 -24 के आंकड़े
कुल नियुक्त शिक्षक 14361
पीजीटी -1009
स्नातक शिक्षक -12809
प्रयोगशाला सहायक- 543
प्रासेस में नियुक्तियां
पीजीटी शिक्षक- 589
स्नातक शिक्षक- 51
प्रयोगशाला सहायक- 140
प्रारंभिक शिक्षा में सहायक आचार्य- 26001
सहायक शिक्षक -4017
विदेश में भी दिल जीत रहे झारखंड के युवा
सीएम ने कहा कि राज्य के युवाओं के कौशल विकास पर सरकार विशेष जोर दे रही है। यहां युवा के हुनर को निखारा जा रहा है। साथ ही रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां के हुनरमंद युवा मुल्क के अलावा विदेशों में भी दिल जीत रहे हैं।
सरकार ने खोले हैं 80 स्कूल आफ एक्सीलेंस
सीएम ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाना है तो हर व्यक्ति का एजुकेटेड होना जरूरी है। तालीम से सोच बदलती है। यह आगे बढ़ने का रास्ता दिखाती है। इसी वजह से सरकार शैक्षणिक व्यवस्था को मजबूत बना रही है । सरकार ने 80 स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस खोले हैं। यहां निजी स्कूलों से भी बेहतर शिक्षा का इंतजाम है। इन स्कूलों की तादाद और बढ़ाने पर विचार चल रहा है। कोशिश है कि सरकारी और निजी विद्यालयों के बीच पढ़ाई की क्वालिटी को लेकर किसी तरह का फर्क नहीं रहे। गरीब बच्चों को इन स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
आने वाली पीढ़ी के लिए एक्सीलेंट टीचर्स भी देंगे
सीएम ने कहा कि जिस तरह सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए हैं। इसी तरह यहां की आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन देने के लिए एक्सीलेंट टीचर्स भी दे रहे हैं। ताकि आने वाली पीढ़ी एक्सीलेंट रिजल्ट दे सकें। सीएम ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों से कहा कि आप अपने को इस रूप में तैयार करें कि आपकी पहचान एक्सीलेंट टीचर के रूप में हो