जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल बाल वाटिका के बच्चों ने जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। इस खास अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे हुए विद्यालय पहुंचे। बच्चों को राधा और कृष्ण के रूप में देखकर सभी का मन मंत्रमुग्ध हो गया। विद्यालय प्रांगण में बच्चों की अनोखी अदा और कला ने ऐसा प्रभाव छोड़ा मानो श्रीकृष्ण और राधा स्वयं पधारे हों। शिक्षिका मधु पाण्डे, सुषमा अग्रवाल, नेहा कुमारी, कुमारी बेबी, श्वेताश्मी और सारिका सिंह ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में त्योहारों के प्रति ज्ञान, आपसी भाईचारा, प्रेम, जिज्ञासा, सहयोग और पढ़ाई में रुचि बढ़ाना है। अभिभावक भी इन आयोजनों में उत्साहपूर्वक सहयोग करते हैं। यह सच है कि श्रीकृष्ण अपनी बाल-लीलाओं से प्रसिद्ध हैं और बच्चे भगवान के रूप माने जाते हैं, जो सबके आंखों के तारे होते हैं।