नई दिल्ली: अगर आपका सपना भी साइंटिस्ट बनने का है तो हो जाएं तैयार अपने सपनों को साकार करने के लिए। सेंट्रल स्किल बोर्ड (CSB) ने साइंटिस्ट -B के पदों के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया है। इस भर्ती में आवेदन देने के लिए CSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर उमीदवार आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
सेंट्रल स्किल बोर्ड (CSB) ने साइंटिस्ट -B के पद के लिए कुल 112 वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए 25 अगस्त 2024 से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 05 सितंबर 2024 है।
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन देने के लिए उमीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से साइंस या एग्रीकल्चर की मास्टर डिग्री होनी चाहिए। उमीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष की होनी चाहिए। 5 सितंबर 2024 के अनुसार उम्र की गिनती की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इसमें सबसे पहले उमीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा। तब उमीदवारों के डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई किया जाएगा। फिर फाइनल मेरिट लिस्ट आने के बाद लिस्ट के बेसिस पर सिलेक्शन किया जाएगा।
170000 मिलेगाी सैलरी
उमीदवारों को सैलरी पे लेवल 10 के अनुसार 56,100 रूपए से लेकर 1,77,500 रूपए तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगा। इसके अलावा, उमीदवारों को अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा।
क्या होगा आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्लूएस वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुक्ल 10000 रुपए है। वही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई
उमीदवारों को सबसे पहले CSB की आधिकारिक वेबसाइट csb.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर WHAT’S NEW सेक्शन में जाकर भर्ती से रिलेटेड आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर सबमिट एप्लीकेशन के विकल्प को क्लिक कर के फॉर्म को भरें। फिर अपना फोटो और सिग्नेचर को अपलोड फोटो एंड सिग्नेचर के विकल्प में क्लिक कर के अपलोड करें। जरूरी डाक्यूमेंट्स को दर्ज करके फॉर्म सबमिट करें। आखिर में भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रखें।