मुंबई: इमरजेंसी (Emergency) फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है। सूत्रों से पता चला था की यह फिल्म 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से इस रिलीज़ को पोस्टपोन किया गया है। ये बात कंगना ने पहले ही मीडिया में बताया था कि सेंसर बोर्ड पर फिल्म की रिलीज़ को रोकने का दबाव बनाया जा रहा है
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है। यह फिल्म 6 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी। कंगना की टीम के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म को अब तक हरी झंडी न मिलने की वजह से यह फैसला लिया गया है।कहा जा रहा है कि आने वाले 10 दिनों में फिल्म रिलीज़ हो सकती है। फिलहाल सेंसर बोर्ड की ओर से कोई सर्टिफिकेशन नहीं आई है। आपको बता दें कि अगर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं आई तो कोर्ट जा सकती है।
कंगना ने बताया कि उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को लेकर उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी जा रही है। इन सब के बावजूद, कंगना अपने फिल्म की लगातार प्रमोशन करते नज़र आ रही हैं। कंगना ने आगे कहा,’ यह न दिखाएं वो न दिखाएं, तो दिखाएं क्या’। कुछ दिनों पहले कंगना ने एक्स हैंडल के जरिए ये जानकारी दी थी कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिली है। एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने को लेकर अपना दर्द शेयर किया था।कंगना का कहना है कि इस फिल्म को बहुत पहले ही क्लियर सिग्नल मिल गई थी। पर अब इसकी सर्टिफिकेशन रोक ली गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सेंसर बोर्ड्स को भी बहुत सारी धमकियां मिल रही हैं। कंगना ने कहा कि लोगों का मानना है कि इंदिरा गांधी की मौत को स्क्रीन पर न दिखाया जाए। कंगना ने कहा ,”जरनैल सिंह भिंडरावाले को न दिखाएं, पंजाब दंगे के सीन न दिखाएं, फिर दिखाएं क्या। मुझे माफ करें, मेरे लिए यह समय और पैदा हुए इस हालात पर विश्वास कर पाना कठिन हो गया है। इस देश के एक स्टेट में यह सब हो रहा है।”कंगना यह भी कह चुकी हैं कि अगर उनकी फिल्म को रिलीज से पहले सर्टिफिकेट नहीं मिला तो वह इसके लिए कोर्ट में लड़ाई करेंगी।