नीट पेपर लीक मामले में गुजरात के चार जिलों में सात ठिकानों पर चल रही सीबीआई की छापेमारी
अहमदाबाद: नीट पेपर मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है। सीबीआई की जांच के बाद एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं। अब पता चल रहा है कि गुजरात में भी नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। सीबीआई को कुछ सुबूत हाथ लगे हैं। इसके बाद सीबीआई ने गुजरात के चार जिलों गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद में छापामारी की है। यह छापामारी चल रही है। इन चार जिलों के सात ठिकानों पर छापामारी चल रही है। जिनके ठिकानों पर छापामारी चल रही है वह पेपर लीक कांड के आरोपी हैं। सीबीआई महाराष्ट्र में भी नीट पेपर लीक मामले की तफ्तीश कर रही है। महाराष्ट्र में भी नीट पेपर लीक मामले के तार जुड़े हुए हैं। बताते हैं कि सीबीआई को पता चला है कि पेपर लीक मामले के कुछ आरोपी महाराष्ट्र में भी हैं। इनका भी पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि नीत यूजी की परीक्षा 5 मई को हुई थी। 14 जून को इसके रिजल्ट आने थे। लेकिन, लोकसभा चुनाव की मतगणना वाले दिन 4 जून को ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इससे पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया कि आखिर किस बात को छुपाया जा रहा है। किस लिए रिजल्ट 10 दिन पहले मतगणना वाले दिन जारी किए गए। बाद में ग्रेस मार्क का मामला सामने आया तो इस मामले की कलई खुल गई। बिहार पुलिस ने अपनी जांच में साबित कर दिया की नीट यूजी के पेपर लीक हुए थे। इसके बाद जांच सीबीआई को सौंपी गई है।