यह दो दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। इस ट्रायल्स में जमशेदपुर जोन के 22 स्कूलों में से 14, 17, और 19 वर्ष की आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 12 जुलाई को गर्ल्स ग्रुप का ट्रायल हुआ। इसमें 22 स्कूलों की 75 लड़कियों ने भाग लिया। बॉयज के लिए 13 जुलाई को चयन हुआ, जिसमें 22 स्कूलों से कुल 45 लड़कों ने भाग लिया। अंडर 14, 17, और 19 वर्ष की आयु वर्ग में विभिन्न श्रेणियों में छात्रों ने अपनी योग कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित
योग सेलेक्शन के मुताबिक, विभिन्न श्रेणियों में बच्चों ने उत्कृष्टता प्राप्त की। इसमें एथेलेटिक योग, आर्टिस्टिक योग, और रिथमिक योग शामिल हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
अंडर 14 सब जूनियर वर्ग में हिलटाप की श्रुति नंदी को मिला पहला स्थान
अंडर 14 सब जूनियर वर्ग में एथेलेटिक योग में हिलटॉप स्कूल की श्रुति नंदी ने प्रथम स्थान ग्रहण किया। सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की देवनिष्ठा मंडल ने दूसरा और कार्मेल जूनियर कॉलेज की नंदनी रॉय तीसरे स्थान पर रहीं।
आर्टिस्टिक योग में सेक्रेड हार्ट की छात्रा रही अव्वल
आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान पर सेक्रेड हार्ट स्कूल की देबाश्मिता चक्रबर्ती रहीं। दूसरे स्थान पर नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की श्रेया कुमारी और तीसरे स्थान पर हिलटॉप स्कूल की श्रुति नंदी रही।
रिथमिक योग में कार्मल जूनियर कॉलेज की छात्रा रही अव्वल
रिथमिक योग में प्रथम स्थान पर कार्मेल जूनियर कॉलेज की नंदनी रॉय रहीं। दूसरे स्थान पर सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की देवनिष्ठा मंडल और लिटिल फ्लावर स्कूल की आयुषी अधिकारी तीसरे स्थान पर रही।
अंडर 17 में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट की निशा सरकार को मिला पहला स्थान
अंडर 17 जूनियर वर्ग में एथेलेटिक योग में सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की निशा सरकार, दूसरे स्थान पर J.H तारापोर की श्रीमयी शयामल और तीसरे स्थान पर कार्मेल जूनियर कॉलेज की सान्वी कुम्बाकर रही।
आर्टिस्टिक योग में सान्वी कुंबाकर ने मारी बाजी
आर्टिस्टिक योग में कार्मेल जूनियर कॉलेज की सान्वी कुम्बाकर प्रथम स्थान पर रहीं।
रिथमिक योग में प्रथम स्थान पर सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की निशा सरकार, दूसरे स्थान पर J.H तारापोर की श्रीमयी शयामल और तीसरे स्थान पर नहरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की प्राची शर्मा रहीं।
अंडर-19 सीनियर वर्ग में नरभेराम हंसराज की छात्रा रही अव्वल
अंडर 19 सीनियर गर्ल्स वर्ग में
अंडर 19 गर्ल्स वर्ग में एथेलेटिक योग में प्रथम स्थान पर नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की श्रेया भट्टाचार्जी रहीं। दूसरे स्थान पर गुलमोहर स्कूल की तियाशा पंगियारा और तीसरे स्थान पर नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की भार्गवी मंडल रहीं।
आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान पर नहरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की भार्गवी मंडल रही, दूसरे स्थान पर गुलमोहर स्कूल की तियाशा पंगियारा रही।
रिथमिक योग में प्रथम स्थान पर नहरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल की श्रेया भट्ट्चार्जी रही, दूसरे स्थान पर सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की अनन्या सिंह और तीसरे स्थान पर हिल टॉप स्कूल की श्रेयोशी दास रही।
22 स्कूलों के 45 छात्रों ने लिया हिस्सा
13 जुलाई को बॉयज का सेलेक्शन किया गया है। इसमें 22 स्कूलों से कुल 4 5 लड़कों ने हिस्सा लिया था। अंडर 14 सब जूनियर वर्ग में एथेलेटिक योग में कार्मेल जूनियर कॉलेज के शौर्य आशीष रहे, दूसरे स्थान पर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के शौर्य झा और तीसरे स्थान पर केरल समाज मॉडल स्कूल के तेजस दास रहे। आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान पर श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल के शौर्य झा रहे, दूसरे स्थान पर कार्मेल जूनियर कॉलेज के शौर्य आशीष और तीसरे स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सिद्धार्त सोना रहे।
रिथमिक योग में प्रथम स्थान पर नहरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के ऋषि प्रशाद रहे, दुसरे स्थान पर एडीएलएस सनशाइन स्कूल के शरणाव शर्मा और तीसरे स्थान पर कार्मेल जूनियर कॉलेज के वैभव साईं रहे।
एथलेटिक योग में चर्च स्कूल ने मारी बाजी
अंडर 17 जूनियर वर्ग में एथेलेटिक योग में चर्च स्कूल, बेल्डीह के सुष्मितदास गुप्ता रहे, दुसरे स्थान पर केरल पब्लिक स्कूल,कदमा के अभिषेक श्रीवास्तव और तीसरे स्थान पर आंध्रा स्कूल के दुर्गा शर्मा रहे।
रिथमिक योग में प्रथम स्थान पर चर्च स्कूल, बेल्डीह के सुष्मित दस गुप्ता रहे, दुसरे स्थान पर केरल पब्लिक स्कूल,कदमा के अभिषेक श्रीवास्तव और तीसरे स्थान पर कार्मेल जूनियर कॉलेज के आर्यन झा रहे।
अंडर 19 सीनियर बॉयज़ वर्ग
अंडर 19 सीनियर बॉयज़ वर्ग में एथेलेटिक योग में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल सहदेव साहू और तीसरे स्थान पर नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के राहुल कुमार रहे।
आर्टिस्टिक योग में लिटिल फ्लावर स्कूल को मिला पहला स्थान
आर्टिस्टिक योग में प्रथम स्थान पर लिटिल फ्लावर स्कूल के अनिरुभ डे रहे। रिथमिक योग में प्रथम स्थान पर नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के सौरव प्रमाणिक रहे। राष्ट्रीय योगासन महासंघ ने विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया। विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रीय योगासन भारत महासंघ रांची से निर्णायक आए थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शर्मिष्ठा रॉय ने की थी। निर्णायकों में संतोषी कुमारी, आर्य प्रह्लाद भगत, प्रशांत कुमार सिंह, सुबोध चटर्जी, चैताली मुखर्जी, और शिखा शमा रही शामिल थे।
यह कार्यक्रम योगासन के क्षेत्र में युवाओं के उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को अभिनव योगासन की प्रदर्शनी का मौका मिला और उनके योग कौशल को मापा गया ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया गया।