केबल टाउन स्थित बिरला मंदिर के नाम से विख्यात श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आज हो गई है। इसके साथ ही श्री गणेश, बजरंगबली, महाकाली और शिव दरबार की भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही श्रद्धा विश्वास के साथ आज संपन्न हो गया।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बताया कि 3 जुलाई से कलश यात्रा के साथ यह कार्यक्रम शुरू हुआ था। यज्ञ, अष्टजाम और प्राण प्रतिष्ठा के सभी कार्यक्रम आज संपन्न हुए। अब लोग यहां पर आकर पूजा पाठ कर सकेंगे। मंदिर के द्वार सभी के लिए खोल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बहुत सारी भ्रांतियां थी, जिसके कारण पिछले 30 वर्षों से यह मंदिर उपेक्षित पड़ा था। यहां जंगल झाड़ बन गया था। हम सभी लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का हम लोग जीर्णोधार करेंगे और एक श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट का निर्माण किया। जिसमें सभी लोगों ने अपनी ओर से तन मन धन से सहायता की। हमारा लक्ष्य था कि 7 जुलाई तक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो जाए। वह पूरा हो गया। अभी तक हम लोग किसी भी आम जनता से किसी तरह का कोई चंदा नहीं लिए हैं।
उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि 11 – 12 तारीख को हम लोग ट्रस्ट की एक बैठक करेंगे। जिसमें मंदिर के विस्तार और जीर्णोधार के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करेंगे कि वह धनराशि कैसे जुटाया जाए। वह धनराशि को सब ट्रस्टी मिलकर करेंगे या आम लोगों से भी चंदा लेंगे।
उन्होंने बताया की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आदि कार्यक्रम संपन्न हो गया है, लेकिन अभी मंदिर के जीर्णोधार का काम मात्र 25% हुआ है, 75% बाकी है।
उन्होंने कहा कि आज रथ यात्रा का दिन है। बहुत ही शुभ और पवित्र दिन है। अब हम लोग इसी तिथि के अनुसार हर वर्ष मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना दिवस मनाएंगे।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने श्री लक्ष्मी नारायण का भोग ग्रहण किया। सभी मंदिरों के पट खोल दिए गए हैं।