नई दिल्ली: अगर आप मेडिकल फ़ील्ड में नौकरी करने का सपना देखा रहे हैं तो इस खबर तो जरूर पढ़ें. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी (RUHS) में मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए 1220 वैकेंसी निकली है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी (RUHS) की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही इस भर्ती के लिए अप्लाई कर दें.
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान यूनिवर्सिटी (RUHS) में मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए भर्ती निकली है. इस पद के लिए कुल मिलाकर 1220 भर्ती होगी. इसके लिए 11 सितंबर 2024 को आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 अक्टूबर 2024 है.
योग्यता
कैंडिडेट्स के पास MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही राजस्थान मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है. कैंडिडेट्स को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी के साथ राजस्थान की संस्कृति के बारे में भी नॉलेज होनी चाहिए.
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 22 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
सैलरी
सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पे लेवल 14 के अनुसार, एक साल तक के प्रोबेशन पीरियड में कैंडिडेट्स को 39,300 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें मेडिकल भत्ते के तौर पर 17,400 रुपए प्रतिमाह मिलेगा. इससे उनकी सैलरी कुल मिलाकर 56,700 रूपए हो जाएगी.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स को 5,000 आवेदन शुल्क के तौर पर भुगतान करना होगा. वहीं राज्य के SC/ST वर्ग के लोगों को 2,500 आवेदन शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले रिटेन टेस्ट देना होगा. इसमें पास होने के बाद उनका इंटरव्यू होगा.
कैसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस (RUHS) के आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाना होगा. इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स जरूरी डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म भरें. फॉर्म भरने के समय मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें. इसके बाद फॉर्म सबमिट करें. भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रखे.