नई दिल्ली: BPSC की 32 वीं ज्यूडिशियल सर्विस मेंस परीक्षा का परिणाम आ चुका है. कुल 463 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. जल्द ही अब इंटरव्यू की डेट जारी कर दी जाएगी. BPSC की 32 वीं ज्यूडीशियल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा 4 जून 2023 में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में कुल 17,819 उम्मीदवारों में हिस्सा लिया था. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 1675 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की थी. मेंस परीक्षा में कुल 1489 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
BPSC 32 वीं ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा
इस परीक्षा में कुल 155 सीटों के लिए हो रही है. इसके लिए 27 फरवरी 2023 में आवेदन शुरू हो गए थे. प्रीलिम्स परीक्षा 4 जून 2023 में आयोजित हुई थी. इसका परिणाम 26 सितंबर 2023 को आया था. कुल 1675 उम्मीदवारों ने इसमें सफलता हासिल की थी. मेंस की परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2023 के बीच हुई थी. इसका रिजल्ट 30 अगस्त 2024 को आया. इसमें परीक्षा ने कुल 463 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है .
किस केटेगरी के कितने उम्मीदवार हुए पास
BPSC ज्यूडिशियल सर्विस मेंस परीक्षा में कुल 463 उम्मीदवार पास हुए हैं. इनमे से 185 उमीदवार अनारक्षित कोटे से थे. 46 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, अनुसूचित जनजाति के 6, अनुसुचित जाती के 64 और पिछड़ा वर्ग के 64 उमीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है.
किस केटेगरी के लिए कितने सीट
BPSC ज्यूडीशियल सर्विस परीक्षा कुल 155 सीटों के लिए हो रही है. इसमें जनरल केटेगरी के लिए 61 सीट हैं . इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास के लिए 30, बैकवर्ड क्लास के लिए 18, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए15, एससी के लिए 29 और एसटी के लिए 2 सीट हैं.
कैसे चेक करें रिजल्ट
परीक्षा के परिणाम चेक करने के लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग के आदिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। यहां कर चेक कर सकते है. फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू के आधार पर जारी किया जाएगा. कुल 155 उम्मीदवार जो इंटरव्यू में सफल होंगे वह बिहार उच्च न्यायालय में सिविल जज और न्यायिक अधिकारी बनेंगे.