अगले साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में होने वाले हैं बड़े बदलाव, विश्वविद्यालयों में ऐडमिशन के लिए इन्हें जानना बेहद जरूरी
नई दिल्ली : अगले साल से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) को ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है। परीक्षा में सुधारों के लिए बनाई गई हाईलेवल कमेटी इस पर मंथन कर रही है। पहले सीयूईटी यूजी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट था। बाद में इसे पेन एंड पेपर मोड पर कर दिया गया था। अब इस बात की जरूरत समझी जा राही है कि यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में ही हो। माना जा रहा है कि साल 2025 के लिए जो सीयूईटी-यूजी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा वह कंप्यूटर बेस्ड होगा। हाईलेवल कमेटी के सदस्यों का मानना है कि सीयूईटी-यूजी एक बड़ा इंतहान है। इसमें 50 लाख से अधिक स्टुडेंट हिस्सा लेते हैं।
सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट आने में लग सकता है समय
सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट आने में अभी और देर लग सकती है। यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्र इस टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पहले कहा था कि सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। मगर, ऐसा नहीं हो सका है। नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भारी दबाव में है और इस वजह से अभी तक सीयूईटी-यूजी का रिजल्ट नहीं आ सका है।
261 यूनिवर्सिटीज में होने हैं ऐडमिशन
सीयूईटी-यूजी के जरिए छात्र देश भर की 261 यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, बीएचयू समेत देश भर की मानी जानी यूनिवर्सिटीज इस लिस्ट में शामिल हैं। सीयूईटी यूजी का रिजल्ट देर से आने की वजह से इन यूनिवर्सिटीज का सेशन भी लेट हो रहा है। इसका असर छात्रों की पढ़ाई पर भी पड़ सकता है। माना जा रहा है कि सीयूईटी में रिजल्ट जारी होने की प्रक्रिया काफी जटिल है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को पहले प्रोविजनल आंसर की जारी करनी होती है। प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद इस पर आपत्ति मांगी जाती है। अगर प्रोविजनल आंसर की में कोई गड़बड़ी है तो छात्र इसे चैलेंज करते हैं। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की में सुधार किया जाता है। इसके बाद अंतिम आंसर की जारी होती है। तब सारे डेटा को एकत्र करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाता है।
कंफ्यूजन में है स्टुडेंट्स
जानकार बताते हैं कि बहुत से छात्रों ने ऐसे यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा दे दी है जो सीयूईटी-यूजी को नहीं मानते। इन छात्रों ने ऐसे विश्विवद्यालय में प्रवेश परीक्षा पास भी कर ली है। अब ऐसे छात्र कंफ्यूजन में हैं कि क्या करें। संबंधित विश्विविद्यालय में ऐडमिशन ले लें या फिर सीयूईटी-यूजी का इंतजार करें। ये छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि अगर संबंधित विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं लिया और सीयूईटी-यूजी के जरिए भी उन्हें कहीं प्रवेश नहीं मिला तब वह क्या करेंगे। वह तो न इधर के रहेंगे और ना ही उधर के।
एनटीए की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं
एनटीए की वेबसाइट पर सीयूईटी-यूजी के रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। ऐसे में छात्र पशोपेश में हैं कि क्या करें। एनटीए रिजल्ट के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है।