नहीं लगाने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, खुद ब खुद जारी हो जाएगा प्रमाण पत्र
पेंशनर्स को अब तक हर साल बैंक में अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना पड़ता था। इसके लिए उन्हें बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे। वृद्ध पेंशनर्स परेशान हो जाते थे। पर, अब ऐसा नहीं होगा। वित्त मंत्रालय ने उनके लिए काफी राहत कर दी है।
वित्त मंत्रालय ने पेंशनर के लिए एक लाइफ सर्टिफिकेट ऐप बना दिया है। इस ऐप को सभी पेंशनर्स को डाउनलोड करना है। इसके बाद पेंशनर्स इसमें अपना आधार कार्ड डालेंगे। तब पेंशनर्स के सभी दस्तावेज ऐप में शो होने लगेंगे। इसके बाद ऐप फेस रिकग्निशन करेगा। पेंशनर के चेहरे को पहचानने के बाद ऐप फौरन उसका लाइफ सर्टिफिकेट बना देगा। यह लाइफ सर्टिफिकेट खुद ब खुद ऐप के जरिए बैंक तक पहुंच जाएगा और पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बस एक बार बैंक जाकर फेस रिकग्निशन के लिए पेंशनर्स को प्रासेस पूरा करना होगा।
45 पेंशनर्स के बनाए गए लाइफ सर्टिफिकेट
बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में आज 45 पेंशनरों ने जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट बनवाए हैं। पेंशनर को लाइफ सर्टिफिकेट बनाने का तरीका भी समझाया गया। यह सर्टिफिकेट लाइफ सर्टिफिकेट मोबाइल ऐप के जरिए बनाए गए। इसके लिए सेंट्रल बैंक की बिष्टुपुर शाखा में कैंप लगाया गया। इस कैंप में वित्त मंत्रालय से आए अधिकारी विशाल कुमार के अलावा रांची से आए सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के उप क्षेत्रीय प्रमुख प्रशांत देश पांडे मौजूद थे। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की जमशेदपुर ब्रांच, सोनारी ब्रांच, साकची ब्रांच, जुगसलाई ब्रांच, परसुडीह ब्रांच और आदित्यपुर ब्रांच में इस तरह के कैंप आयोजित किए गए हैं। इन सभी ब्रांचों में पेंशनरों ने कैंप में बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पंकज कुमार, रंजीत कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। तो आपको यह वीडियो कैसा लगा। कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। हमारा यूट्यूब न्यूज चैनल पढेगा इंडिया लाइक व सब्सक्राइब करना न भूलें।