असम यूजी ऐडमिशन प्रक्रिया में 26 जून जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्ट
जमशेदपुर: असम में एडमिशन प्रक्रिया में दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने वाली है। यहां 128317 स्टूडेंट में 86239 छात्रों ने समर्थ पोर्टल के जरिए 4 वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली है। असम के शिक्षा मंत्री रनोज बेग का कहना है कि 66600 छात्र अब तक आर्ट्स स्ट्रीम में अपना पंजीकरण करा चुके हैं। कॉमर्स में 7280 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है। जबकि साइंस स्ट्रीम में 11400 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
उन्होंने बताया कि 49200 स्टूडेंट फीमेल हैं। जबकि, 37000 स्टूडेंट मेल हैं। नान सीयूईटी यूजी ( कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रैजुएट ) 2024 मोड पर होने वाली परीक्षा में दूसरी मेरिट लिस्ट सोमवार 24 जून देर रात जारी होगी। सेकंड मेरिट लिस्ट के अनुसार 26 जून से 28 जून तक छात्रों का प्रवेश होगा। नान सीयूईटी 2024 के लिए 29 जून से 1 जुलाई तक परीक्षा ली जाएगी। नान सीयूईटी मोड के स्टूडेंट्स का एडमिशन 29 जून से 1 जुलाई तक होगा। सीयूईटी मोड के स्टूडेंट्स एक और दो जुलाई को अपना प्रोग्राम चुन सकते हैं। इस मोड के लिए 9 जुलाई, 12 जुलाई और 16 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होगी।