Apple Iphone Rates: जानें कौन सा एपल फोन हुआ कितना सस्ता, दाम सुनकर हो जाएंगे हैरान!
Apple फोन कंपनी ने अपने सभी iPhone के रेट्स घटाकर यूजर्स को हैरान कर दिया है। एपल के लगभग सभी सीरीज के दाम में काफी गिरावट आई है। दरअसल कंपनी ने हालिया में प्रस्तावित बजट के दौरान कम हुई कस्टम ड्यूटी रेट्स के बाद यह अहम फैसला लिया है। कंज्यूमर्स को कितने रुपये का होगा मुनाफा? आईए जानते हैं…
आईफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर लगभग 3 से 4 प्रतिशत रेट्स कम कर दिया है। जिसका मतलब है यूजर्स को लगभग 6000 रुपये तक का फायदा होगा।
कितनी कम हुई है कीमत?
एपल ने अपने सारे सीरीज समेत iPhone SE की कीमत भी कम कर दी है। iPhone 13,14, 15 की कीमत जहां 300 रुपये तक कम हुई है, तो वहीं iPhone SE के प्राइस में 2300 रुपये की कटौती की है। प्रो मॉडल्स की कीमत को भी 5100 हजार रुपये से 6000 रुपये तक घटा दिया है।
बजट में सरकार ने मोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को 20 पर्सेंट से घटाकर 15 पर्सेंट कर दिया है। यही कारण भी है कि एपल ने अपने फोन्स की कीमत को कम किया है। मोबाइल के साथ चार्जर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है। बजट आने तक हमारे देश में इंपोर्टेड स्मार्टफोन्स पर 18 पर्सेंट जीएसटी और 22 पर्सेंट कस्टम ड्यूटी लगाया जाता था। बजट के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने राहत की सांस ली है।