3 अगस्त को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल रहेंगे बंद, सीएम ने दिया निर्देश
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूल 3 अगस्त को बंद रहेंगे। तेज बरसात के पूर्वानुमान के चलते स्कूलों को बंद किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री का निर्देश आने के बाद पूर्वी सिंहभूम के शिक्षा विभाग ने भी सभी स्कूलों को 3 अगस्त को बंद रखने का निर्देश जारी किया। सभी स्कूलों की 12वीं तक की कक्षाएं 3 अगस्त को बंद रहेंगी।