AIMA अगस्त में कराने जा रहा है मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट, भरी जाएंगी 600 बी स्कूलों की 20000 मैनेजमेंट सीटें
जमशेदपुर: द ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन एआईएमए अगस्त में मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट कराने जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं एआइएमए की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर नजर गड़ाए रहें। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन का लिंक एआईएमए की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 जून को एक्टिव कर दिया जाएगा। मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक एंट्रेंस एग्जाम है। इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए देश भर के 620 स्कूलों की लगभग 20 हजार मैनेजमेंट सीट पर सफल उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। यह परीक्षा 14 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी।