एयरफोर्स में अग्निवीर वायू भर्ती शुरू, 28 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
रांची : अगर आप एयरफोर्स में जाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। एयरफोर्स में अग्निवीर वायू भर्ती शुरू हो गई है। इन पदों पर भर्ती के लिए युवा पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण सोमवार आठ जुलाई से शुरू हो गया है। अग्निवीर वायू पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक चलेगा। इस दिन रात 11 बजे तक युवा इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसलिए फटाफट वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए। वरना, 28 जुलाई के बाद रजिस्ट्रेशन की विंडो बंद हो जाएगी। 28 जुलाई के बाद इन पदों पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। इस भर्ती में अविवाहित युवा ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एयरफोर्स ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। पंजीकरण करने के लिए युवाओं को एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ये युवा करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस भर्ती में वही युवा रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जो तीन जुलाई 2004 से तीन जनवरी 2008 के बीच जन्में हों। इंटर या इसकी समकक्ष परीक्षा में साइंस संकाय में गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी सब्जेक्ट के साथ 50 फीसद अंक होना अनिवार्य है। इसके अलावा, अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसद अंक होना अनिवार्य है। या फिर तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोम धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार रखने हैं। इसके अलावा, इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत विवरण एयरफोर्स की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
विवाहित पाए जाने पर होगी कार्रवाई
अगर कोई युवा यह झूठ बोल कर नौकरी प्राप्त कर लेता है कि वह अविवाहित है। बाद में जांच में पता चलता है कि युवा ने झूठ बोला था। वह पहले से ही शादीशुदा था। तो उसकी नौकरी खत्म कर दी जाएगी। यही नहीं, युवा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। नौकरी मिलने के बाद चार साल तक युवा शादी नहीं कर सकेंगे। एयरफोर्स में नौकरी की अवधि चार साल रहेगी। इसलिए इस भर्ती के लिए वही युवा अप्लाई करें जो कुंवारे हैं। शादीशुदा युवा के लिए यह जॉब नहीं है। जॉब में रहते हुए शादी करने वाले युवा की नौकरी ही नहीं जाएगी बल्कि वह कार्रवाई के दायरे में भी आ जाएंगे।
जॉब के लिए अन्य जरूरी बातें
पुरुष अग्निवीरवायू की हाइट 152.5 सेमी होनी चाहिए।
महिला अग्निवीरवायू की हाइट 150 सेमी होनी चाहिए। उत्तराखंड, उत्तर पूर्व के राज्यों व पहाड़ी इलाकों के लिए महिला की हाइट कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए। लक्षद्वीप के लिए महिला अग्निवीर की हाइट 150 सेमी रखी गई है।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए सीना की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी होनी चाहिए। सीने का फुलाव कम से कम पांच सेमी होना चाहिए।
उम्मीदवार के मसूढ़े और दांत स्वस्थ होने चाहिए। कम से कम 14 डेंटल प्वाइंट्स होने चाहिए।
महिला उम्मीदवार अगर गर्भवती पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी खत्म कर दी जाएगी।
सिक्ख युवा दाढ़ी रख सकते हैं।
मेडिकल परीक्षा के लिए युवा को तैयार होकर जाना पड़ेगा। परीक्षा केंद्र या मेडिकल परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। मेडिकल परीक्षा के दौरान केंद्र वाले शहर में कम से कम पांच दिन ठहरना पड़ेगा।